Vistaar NEWS

इस दिन से शुरू होगी मूंग-उड़द की खरीदी, 35000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार, पढ़ें MP कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

mohan_cabinet

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक (फाइल फोटो)

MP News: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश में मूंग और उड़द के रजिस्ट्रेशन के बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा रतलाम में आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश सरकार को 1674 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे 35000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. जानिए कैबिनेट बैठक में क्या-क्या फैसले लिए गए-

MP कैबिनेट की बैठक खत्म

CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की है. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्य प्रदेश में बेहतर काम हुआ है. प्रधानमंत्री ने इसके लिए मध्य प्रदेश की सराहना भी की है. अब बारिश के समय में जल स्रोत बेहतर तरीके से भर जाएंगे.

Exit mobile version