इस दिन से शुरू होगी मूंग-उड़द की खरीदी, 35000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार, पढ़ें MP कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. राज्य में 7 जुलाई से मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
mohan_cabinet (2)

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक

MP News: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश में मूंग और उड़द के रजिस्ट्रेशन के बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा रतलाम में आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश सरकार को 1674 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे 35000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. जानिए कैबिनेट बैठक में क्या-क्या फैसले लिए गए-

MP कैबिनेट की बैठक खत्म

CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की है. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्य प्रदेश में बेहतर काम हुआ है. प्रधानमंत्री ने इसके लिए मध्य प्रदेश की सराहना भी की है. अब बारिश के समय में जल स्रोत बेहतर तरीके से भर जाएंगे.

  • एक पेड़ मां के नाम की दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. 1 जुलाई से 15 सितंबर तक यह अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा.
  • रतलाम में हुए एमपी रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉन्क्लेव-2025  में 5000 से अधिक लोग शामिल हुए. इसमें 1674 करोड़ का सरकार को निवेश प्राप्त हुआ है. इससे 35000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • CM डॉ. मोहन यादव गुजरात के सूरत गए हुए थे. वहां से 1516 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. 11,200 से अधिक रोजगार की संभावना है.
  • मध्य प्रदेश में डिटॉक्स कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्र में 7500 करोड़ रुपए और केपी ग्रुप को ऊर्जा के क्षेत्र में 6500 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
  • मूंग और उड़द के रजिस्ट्रेशन के बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • जिला सलाहकार समिति की बैठक जल्द से जल्द करने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र के विकास और डेवलपमेंट के लिए बैठक जरूरी है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. इसमें जिले के विधायक सांसद नगर निगम और इंजीनियरिंग सहित समाजसेवी वर्ग के लोग भी शामिल होंगे. जिले के मास्टर प्लान संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी. बैठक को 15 जुलाई तक करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.
  • मध्य प्रदेश में 40 साल पुराना कलंक यूनियन कार्बाइड का कचरा पूरी तरीके से जल चुका है 100% कचरे का निष्पादन हो चुका है.
  • 4 जुलाई को मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम होगा. साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन भी होगा. स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रभारी मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश जारी किया गया है.
  • कैबिनेट में मुख्यमंत्री ग्राम वृंदावन गांव योजना का अनुमोदन किया गया. हर विधानसभा क्षेत्र में एक गांव का चयन किया जाएगा, जिसकी पॉपुलेशन 2000 होगी. 500 गायों को वहां पर रखा जाएगा. इसके साथ ही आदर्श ग्राम बनाने के लिए सड़क, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, चिकित्सालय और स्कूल की भी व्यवस्था होगी. बजट की भी व्यवस्था आदर्श ग्राम के लिए की गई है.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहुत निर्माण किया गया है. 1766 क्षतिग्रस्त पुलों का इंस्पेक्शन किया गया है. इसके निर्माण में 4572 करोड़ की सरकार ने स्वीकृति दे दी है. 5 साल के भीतर इन पुलों का निर्माण किया जाएगा सरकार बजट में इसका प्रावधान करेगी.
  • ओबीसी के छात्रावासों में भोजनालय की स्वीकृति दे दी गई है. 6000 छात्रावास में 9000 से अधिक छात्र हैं. 17 करोड़ का खर्च आएगा. भोजन के लिए उनको होटल में जाना पड़ता है. इसके लिए सरकार ने व्यवस्था कर दी है. मध्य प्रदेश को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय कैंपस के लिए भोपाल स्वीकृत हुआ है. राजीव गांधी विश्वविद्यालय 10 एकड़ जमीन स्वीकृत की गई है. जब तक इनका भवन नहीं बन जाता आरजीपीवी में ही जगह दी गई है. बाद में रक्षा विश्वविद्यालय का भवन तैयार होगा. यहां पर कैंपस शुरू हो जाएगा.
  • पांढुर्णा, मैहर और मऊगंज में अनुसूचित जनजाति जनजाति कार्यालय खोलने के लिए मंजूरी मिली है. इसके लिए 3 करोड़ 81 लाख का खर्च आएगा.
  • नए कानून बने हैं. इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 7 वर्ष और उससे अधिक वाले सजा वाले अपराधों के लिए 1266 पद फोरेंसिक एक्सपर्ट के सृजन किया गया है और अपराधों में जांच में गति आ सकेगी.

ज़रूर पढ़ें