MP News: मध्य प्रदेश में नए BJP प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. इस चुनाव के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. करीब 48 घंटे में यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश BJP की कमान अब किसके हाथों में हैं.
BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का शेड्यूल जारी
मध्य प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. 1 जुलाई 2025 को शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. रात 8.30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
MP BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए शेड्यूल जारी#MadhyaPradesh #BJP #BreakingNews pic.twitter.com/VTiqmedfKe
— Vistaar News (@VistaarNews) June 30, 2025
2 जुलाई को होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष पद के लिए 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद वोट की गिनती होगी और तुरंत परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
आदिवासी या महिला वर्ग कौन होगा चेहरा?
माना जा रहा है कि इस बार BJP आदिवासी या महिला वर्ग में से किसी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है. दरअसल, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सामान्य वर्ग से हैं. उनका कार्यकाल करीब साढ़े पांच साल का पूरा हो चुका है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव OBC वर्ग से हैं, जबकि अनुसूचित जाति और ब्राह्मण वर्ग से दो उप मुख्यमंत्री हैं.
कौन हैं प्रबल दावेदार?
गजेंद्र सिंह पटेल, सांसद, खरगोन
- आदिवासी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं
- पीएम मोदी की गुड बुक में भी शामिल हैं
हेमंत खंडेलवाल, सांसद, बैतूल
- लंबे समय से संघ में एक्टिव हैं
- CM की पहली पसंद हैं
लता वानखेड़े, सांसद, सागर
- महिला OBC चेहरा हैं
- महिला प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं
दुर्गादास उइके, सांसद, बैतूल
- आदिवासी चेहरा हैं
- केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं
लाल सिंह आर्य, अध्यक्ष, BJP SC मोर्चा राष्ट्रीय
- तीन बार विधायक रह चुके हैं
- शिवराज मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री रहे
चुनाव के आसार कम
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 1 जुलाई को शाम 4 बजे भोपाल आ रहे हैं. माना जा रहा है कि पार्टी ने एक नाम तय कर लिया है, जिस पर सबकी सहमति है और वह ही मध्य प्रदेश BJP के नए प्रदेश होंगे. ऐसे में एक ही नामांकन दाखिल होने पर बिना चुनाव के ही 1 जुलाई की शाम तक प्रदेश को नया BJP अध्यक्ष मिल सकता है.
साल 2000 में हुआ था आखिरी बार चुनाव
आमतौर पर BJP में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होते हैं. इससे पहले साल 2000 में शिवराज सिंह चौहान vs विक्रम वर्मा का चुनाव हुआ है. तब विक्रम वर्मा ने 200 मतों से चुनाव में जीत हासिल की थी. इस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था.
64000 से ज्यादा बूथों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे सभी बूध से जानकारियां ले ली गई हैं. 64000 से ज्यादा बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एक जुलाई को धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश आएंगे और एक जुलाई को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबकि 2 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.’
