MP News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 19 जून को अपना 55वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे के मौके पर देश भर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान भोपाल में MP कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के कटआउट (पोस्टर) को दूध से नहलाया. अब इसे लेकर BJP ने MP कांग्रेस पर हमला बोला है.
राहुल गांधी के कटआउट को दूध से नहलाया
19 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर भोपाल में कांग्रेस नेताओं कुछ ऐसा अनोखा कर दिया, जिसको लेकर BJP ने हमला बोल दिया है. भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के कटआउट (पोस्टर) को दूध से नहलाया.
‘क्या यही मोहब्बत की राजनीति है?’
अब इसे लेकर BJP ने कांग्रेस पर हमला बोला है. मध्य प्रदेश BJP मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कांग्रेस द्वारा दूध नहीं, किसान का सम्मान और उनकी मेहनत बहाई जा रही है. जिस राहुल गांधी ने महाकुंभ में गंगा स्नान से परहेज किया, उसके लिए कांग्रेसियों द्वारा दुग्धाभिषेक करना न सिर्फ सनातन परंपरा का अपमान है, बल्कि देश के मेहनतकश दुग्ध उत्पादक किसानों की मेहनत का भी अपमान है.’
"कांग्रेस द्वारा दूध नहीं, किसान का सम्मान और उनकी मेहनत बहाई जा रही है।"
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) June 19, 2025
"जिस राहुल गांधी ने महाकुंभ में गंगा स्नान से परहेज किया, उसके लिए कांग्रेसियों द्वारा दुग्धाभिषेक करना न सिर्फ सनातन परंपरा का अपमान है, बल्कि देश के मेहनतकश दुग्ध उत्पादक किसानों की मेहनत का भी अपमान है।… pic.twitter.com/NUPGoH35KK
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘जिस दूध से किसान का चूल्हा जलता है, बच्चे पोषित होते हैं, उसे सड़क पर बहा देना क्या यही मोहब्बत की राजनीति है? दूध बहाकर कांग्रेस ने अपनी सोच, संस्कृति और संवेदनशीलता — तीनों की पोल खोल दी है। राहुल गांधी ये दुग्ध-स्नान असल में ‘कृषक तिरस्कार’ है.’
मंत्री विश्वास सारंग ने बोला हमला
राहुल गांधी के पोस्टर पर कांग्रेसियों द्वारा दूध चढ़ाने के मामले में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी हमला बोला है. उन्होंने इसे चमचागीरी की मानसिकता बताया है.
