MP Board Exam: 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख आई नजदीक, नकल रोकने के लिए विभाग की विशेष तैयारी
MP Board Exam: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. 10 वीं की बोर्ड परीक्षा जहां 5 फरवरी को तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 137 केंद्रों में किया गया है.जिसके लिए पूरे प्रदेश में 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें हाईस्कूल के 3,863 और हायर सेकंडरी के 3,638 परीक्षा केन्द्र हैं.
302 संवेदनशील और 309 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं.इस बार परीक्षा में 9 लाख 92 हजार 101 छात्र और 7 लाख 48 हजार 238 छात्राएं शामिल होंगी. 10वीं की क्लास का आखिरी पेपर 28 फरवरी और 12 वीं का 5 मार्च को होगा. इस बार नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग की खास तैयारी है.वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.स्टूडेंट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए एग्जाम फोबिया से बचाने के लिए एमपी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है. जिसके तहत बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है. बच्चों अपनी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं. जिसके लिए बोर्ड ने 18 काउंसलर अपाइंट किए हैं. साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए एस्मा एक्ट लागू किया गया है.जिसके तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे साथ ही छुट्टी भी नहीं ले सकेंगे.
नकल रोकने के लिए विभाग की विशेष तैयारी
इस बार एमपी बोर्ड ने नकल पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी की है. जिसके तहत विद्यार्थियों को तकरीबन 1 घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा. जहां पर उनकी जांच कर उन्हें क्लास में एंट्री दी जाएगी. पेपर लीक और नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा हर केंद्र की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: विष्णु सरकार ने कांग्रेस की राजीव युवा मितान क्लब योजना को किया बंद, हर साल क्लब को मिलते थे 1 लाख रुपए
नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
इस बार एमपी बोर्ड ने परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का निर्णय लिया है..हालांकि परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिका मिलेंगी. नई गाइडलाइन के अनुसार, वोकेशनल और संस्कृत के सब्जेक्ट के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 10वीं के छात्र-छात्राओं को 8 पेज और 12वीं के छात्र-छात्राओं को 12 पन्नों की आंसर शीट दी जाएगी.इसके अलावा गणित के सब्जेक्ट के लिए 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी.
कक्षा 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से हिंदी विषय के साथ शुरू होगी जो 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ खत्म होगी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी. जहां 6 फरवरी को हिंदी का पेपर होगा तो वहीं 5 मार्च को उर्दू, मराठी के साथ एग्जाम खत्म होगा