Vistaar NEWS

MP में अब नए सिस्टम से फ्री में मिलेगा गेहूं-चावल, सरकार के मास्टर प्लान से होंगे और कई फायदे

Chhattisgarh ration shops stock stopped due to non-KYC of cardholders

सांकेतिक तस्वीर

MP Free Ration: मध्य प्रदेश के राशन कार्ड धारक ध्यान दें. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में लगातार सामने आ रही लापरवाही और गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली में फिंगर प्रिंट के बाद अब जल्द ही फेस रिकॉगनिशन सिस्टम लागू किया जाएगा. यानी अब हितग्राहियों का अगर फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुआ तो भी फ्री में राशन पाने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उनके फेस यानी चेहरे से ऑथेंटिकेशन कर लिया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश में राशन वितरण के लिए दुकानों पर आधार कार्ड आधारित ऑथेंटिकेशन अंगूठे से होता है. अक्सर लोगों सके फिंगरप्रिंट नहीं मिलने, मशीन सही से काम नहीं करने या फिर फर्जी पहचान के चलते लोग गलत तरीके से अनाज उठा लेते थे. ऐसे में अब सरकार नया सिस्टम ला रही है. इससे और भी कई फायदे होंगे.

भोपाल में 3.34 लाख परिवारों को फायदा

भोपाल में करीब 3.34 लाख परिवारों के पास राशन कार्ड है. इन कार्ड के जरिए 16.70 लाख लोगों को फ्री में राशन का लाभ मिल रहा है. बता दें कि प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 5 किलो अनाज दिया जाता है. भोपाल में 504 दुकानों हैं, जहां से करीब 83,500 क्विंटल राशन का वितरण होता है.

कैसे काम करेगा नया सिस्टम ?

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में इस पूजा के बाद स्वर्ग चले जाते हैं पूर्वज, जानें पूरी विधि

हितग्राहियों को मिलेंगे कई फायदे

ये भी पढ़ें- MP निकाय चुनाव पर बड़ा फैसला, अब जनता सीधे चुनेगी मेयर और अध्यक्ष, पढ़ें मोहन कैबिनेट के सभी अहम फैसले

Exit mobile version