Vistaar NEWS

‘मैं निकला गड्डी लेके…’ गाने पर जमकर थिरके DGP कैलाश मकवाना, IPS मीट में डीजीपी का दिखा अलग अंदाज

DGP Kailash Makwana was seen dancing to a song from the film Gadar.

IPS Meet: गदर फिल्म के गाने पर थिरके डीजीपी कैलाश मकवाना

MP IPS Meet: भोपाल में IPS मीट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना का अलग अंदाज दिखा है. DGP सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर’ के गाने पर थिरकते हुए दिखाई दिए. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गदर फिल्म के गाने पर थिरके

कार्यक्रम के दौरान मंच पर DGP कैलाश मकवाना गदर फ़िल्म के गाने ‘मैं निकला गड्डी… ‘ गाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान DGP के साथ उनकी पत्नी भी मंच पर नजर आईं. गाना गाते हुए डीजीपी अपनी पत्नी संग गाने पर थिरकते हुए नज़र आए. DGP कैलाश मकवाना के साथ रिटायर्ड DGP सुधीर सक्सेना भी पत्नी के साथ मंच पर थिरकते नजर आए.

प्रदेश भर से जुटे IPS अधिकारी

ये भी पढ़ें: ‘खूबसूरत लड़की दिख जाए तो रेप हो सकता है…’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं पर घटिया बयान

फैशन शो का होगा आयोजन

Exit mobile version