‘मैं निकला गड्डी लेके…’ गाने पर जमकर थिरके DGP कैलाश मकवाना, IPS मीट में डीजीपी का दिखा अलग अंदाज
MP IPS Meet: कार्यक्रम के दौरान मंच पर DGP कैलाश मकवाना गदर फ़िल्म के गाने 'मैं निकला गड्डी… ' गाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान DGP के साथ उनकी पत्नी भी मंच पर नजर आईं. गाना गाते हुए डीजीपी अपनी पत्नी संग गाने पर थिरकते हुए नज़र आए.
IPS Meet: गदर फिल्म के गाने पर थिरके डीजीपी कैलाश मकवाना
MP IPS Meet: भोपाल में IPS मीट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना का अलग अंदाज दिखा है. DGP सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर’ के गाने पर थिरकते हुए दिखाई दिए. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गदर फिल्म के गाने पर थिरके
कार्यक्रम के दौरान मंच पर DGP कैलाश मकवाना गदर फ़िल्म के गाने ‘मैं निकला गड्डी… ‘ गाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान DGP के साथ उनकी पत्नी भी मंच पर नजर आईं. गाना गाते हुए डीजीपी अपनी पत्नी संग गाने पर थिरकते हुए नज़र आए. DGP कैलाश मकवाना के साथ रिटायर्ड DGP सुधीर सक्सेना भी पत्नी के साथ मंच पर थिरकते नजर आए.
प्रदेश भर से जुटे IPS अधिकारी
- दरअसल, राजधानी भोपाल में 16 जनवरी को आईपीएस मीट का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आईपीएस मीट का शुभारंभ किया. भारतीय पुलिस सेवा संघ समागम के अवसर पर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक उपस्थिति में शाम को पुलिस ऑफिसर्स मेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
- इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पश्चिम, उत्तर, पूर्व एवं मध्य क्षेत्र के जोनों द्वारा समूह आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. प्रस्तुतियों का मूल्यांकन निर्णायक समिति द्वारा किया गया. इसके बाद बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले प्रतिभागियों को नॉमिनेट कर पुरस्कार वितरित किया गया. जिसमें वेस्ट जोन को पहला, ईस्ट जोन को दूसरा, सेंट्रल जोन को तीसरा तथा नॉर्थ जोन की टीम को चौथा स्थान मिला. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों और परिवारजनों का मनोबल बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: ‘खूबसूरत लड़की दिख जाए तो रेप हो सकता है…’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं पर घटिया बयान
फैशन शो का होगा आयोजन
- IPS मीट का शनिवार को दूसरा और आखिरी दिन है. इंटरटेनमेंट गेम्स का आयोजन किया जाएगा. लंच के बाद दोपहर में डीजे और म्यूजिक का कार्यक्रम रखा गया है. शाम 7 बजे प्रतिभा सिंह बघेल अपनी संगीत की प्रस्तुति देंगी. इसके बाद रात 10 बजे पुलिस अधिकारियों का परिवार के साथ फैशन शो होगा, इसके साथ ही डीजे नाइट का आयोजन होगा.