MP News: जबलपुर में साइबर अपराध (Cyber Crime) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोग लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर में फिर सामने आया है, जहां एक युवक ने शेयर मार्केट (Share Market)में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में 11 लाख रुपये गवां दिए.
क्या है पूरा मामला?
जबलपुर के विजयनगर निवासी रूपेश कुमार ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. रूपेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी का विज्ञापन देखा था. जिसके बाद उन्होंने कंपनी से संपर्क किया. कंपनी के प्रतिनिधियों ने विश्वास जीतने के लिए उनसे संपर्क किया और उन्हें लाभ का लालच दिया. रूपेश ने कंपनी में खाता खोलने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की और इसमें कुल साढ़े 11 लाख रुपये जमा कर दिए.
ये भी पढ़ें: Indore से Ujjain पहुंचना होगा अब और आसान, नए फोर लेन हाईवे से केवल 30 मिनट में पहुंच सकेंगे
निवेश के बाद कुछ दिनों तक कंपनी की तरफ से एक युवती व्हाट्सअप कॉल के जरिए संपर्क में रहती थी और उन्हें नियमित अपडेट देती थी. जब रूपेश ने अपनी जमा राशि और प्रॉफिट की मांग की तो कंपनी ने 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की. रूपेश ने जब कमीशन देने से इनकार किया, तो कंपनी ने उनका खाता ब्लॉक कर दिया. कोई जवाब देना बंद कर दिया. ठगी का अहसास होने पर रूपेश ने विजय नगर थाना पुलिस और सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.
फिलहाल पुलिस और सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है जिन बैंक खातों में युवक ने रुपये जमा कराए हैं. इसके साथ ही उसे व्हाट्सएप नंबर की आईपी एड्रेस पर भी जाने की कोशिश कर रही है जहां से युवक को मैसेज भेजे जा रहे थे.