Bhopal Police: राजधानी पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पूर्व चौदहवीं कांबिंग गश्त की. हर बार की तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया और सावधानीपूर्वक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान अधिक शराब पीने वालों और बीमार लोगों से बचने की सलाह दी गई. साथ ही कहा गया कि थाने लेकर पहुंच रहे गुंडे बदमाशों पर निगरानी रखने जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी निगरानी रखेंगे. ब्रीफ होने के बाद अधिकारी अपने अपने इलाके में बल में के साथ पहुंचे और वारंटियों की धरपकड़ शुरू की गई. रात बाहर बजे से शुरू हुई इस कांबिंग गश्त में कुल 714 वारंट की तामिली की गई. इन वारंट में 431 स्थाई वारंट, 226 गिरफ्तारी वारंट और 57 जमानती वारंट तामिल किए गए.
राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यह चौदहवीं कांबिंग गश्त थी. इससे पूर्व 13 कांबिंग गश्त कर पुलिस सैकड़ों आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज चुकी है. कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने बाउंड ओवर की भी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टा खिलाते पुलिस ने सटोरियों को दबोचा, महादेव सट्टा ऐप के सरगनाओं के साथ है कनेक्शन
भागते नजर आए अपराधी
बता दें कि पुलिस की कांबिंग गश्त एकाएक होती है. इस बात से अंजान बदमाश पुलिस को देखकर एकाएक भागने का प्रयास करते हैं. हालांकि पर्याप्त बल होने के कारण पुलिस की टीम के सामने वे भागने में कामयाब नहीं हो पाते हैं.
जोनवार कार्रवाई
जोन वन में कुल 62 गिरफ्तारी की गई. यहां 144 स्थाई वारंट की तामिली गई। जोन टू में 22 गिरफ्तारी की गई और 70 स्थाई वारंट की तामिली की गई. 35 लोगों को जमानती धारा होने के कारण जमानत दी गई और अपराध न करने की हिदायत दी गई. जोन थ्री में 93 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. 127 वारंट तामिल किए गए. 5 को जमानती धारा होने के कारण जमानत दी गई. इसी प्रकार जोन फोर में 49 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. कुल 90 स्थायी वारंट की तामिली हुई और 17 को जमानत दी गई.