Vistaar NEWS

MP News: BJP-कांग्रेस के 26 पार्षदों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, CMO के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो नपा में लगाएंगे ताला

26 councilors of BJP and Congress have submitted a memorandum to the Collector.

भाजपा और कांग्रेस के 26 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

सुबोध त्रिपाठी-

MP News: टीकमगढ़ नगर पालिका में सीएमओ का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के 26 पार्षदों ने एक बार फिर सीएमओ गीता मांझी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पार्षदों का आरोप है कि सीएमओ जानबूझकर 26 जुलाई को विशेष सम्मेलन में अनुपस्थित रही. अब उन्होंने प्रभारी सीएमओ को नोटिस जारी किया है. पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

भाजपा पार्षद अभिषेक खरे का कहना है कि सीएमओ ने नगर पालिका का माहौल बिगाड़ दिया है. उनके गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. आज इसी मुद्दे को लेकर कलेक्टर के नाम पत्र सौंपा गया है. पत्र के माध्यम से कहा है कि परिषद का विशेष सम्मेलन 26 जुलाई को आयोजित किया गया था. जिसमें सीएमओ जानबूझकर अनुपस्थित हुई.

उन्होंने सीएमओ प्रभार विजय सोनी को दिया था. नियमानुसार विजय सोनी ने अध्यक्ष और पार्षदों के पत्र पर एजेंडा जारी कर विशेष सम्मेलन आयोजित किया. सीएमओ गीता मांझी की मंशा पूर्व से ही बैठक आयोजित कराने की नहीं थी. इसलिए पार्षदों के लिखित मांग पर भी वे विशेष सम्मेलन के दिन ही बाहर चली गई और प्रभारी ऐसे व्यक्ति को बनाया जो बीमार थे.

ये भी पढ़ें: Bhopal में पशु चिकित्सालय के पास गौशाला को लेकर विपक्ष ने खड़े किए सवाल, कुणाल चौधरी बोले- गायों के संरक्षण के नाम पर सरकार कर रही राजनीति

कांग्रेस पार्षद रामकुमार यादव ने बताया कि बैठक के दिन प्रभारी सीएमओ विजय सोनी बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन उन्होंने बैठक निरस्त करने का पत्र जारी नहीं किया था. बैठक में सभी पार्षदों ने उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा को सीएमओ का प्रभार सौंपकर विशेष सम्मेलन आयोजित कराया था. इस बात से नाराज होकर सीएमओ गीता मांझी ने प्रभारी सीएमओ विजय सोनी को नोटिस जारी किया है.

पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर भाजपा और कांग्रेस के 26 पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि अगर सीएमओ के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो सभी पार्षद नगर पालिका में तालाबंदी करेंगे. साथ ही नगर पालिका के बाहर धरना देकर प्रदर्शन करेंगे.

Exit mobile version