Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में बारिश में 14 फीट की दीवार भरभरा कर गिरी, बुजुर्ग की हुई मौत

Due to heavy rain in Jabalpur, a 14 feet wall collapsed.

जबलपुर में भारी बारिश के कारण 14 फीट की दीवार गिर गई.

MP News: जबलपुर में बीती रात हुई तेज बारिश ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. पड़ोसी की दीवार देर रात अचानक गिर गई जिसकी चपेट में दिव्यांग बुजुर्ग आ गया और उसकी मौत हो गई.

यह है पूरा मामला

घटना गौरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदा नगर की है जहां मोहन ठाकुर अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन बीती रात मोहन का पूरा परिवार पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था और मोहन ठाकुर अपने घर में अकेला था देर रात शहर में जोरदार बारिश हुई जिसकी वजह से मोहन ठाकुर की घर से लगी तकरीबन 14 फीट दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में मोहन ठाकुर आ गया घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को मेडिकल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में तेजी से बढ़ रहा टोने-टोटके का चलन, नजारा ऐसा की थम गए वाहनों के पहिए

अवैध थी दीवार

जानकारी के मुताबिक मोहन ठाकुर के घर से लगी तकरीबन 14 फीट दीवार अवैध थी जिसे बिना कोई आधार के खड़ा कर दिया गया था. दीवार कमजोर होने की वजह से बारिश की पहली मार ही नहीं सह सकी और गिर गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरी घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है.

Exit mobile version