MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद एयर एंबुलेंस को लेकर विमानन विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है. जिसके बाद जून से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. एयर एंबुलेंस शुरू होने से सुदूर इलाकों के गंभीर मरीजों को बड़े और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. जिसके लिए सरकार की तरफ से भी अनुदान दिया जाएगा. ताकि गरीब परिवारों और मरीजों को मदद मिलेगी.
27 फरवरी से भरे जाएंगे टेंडर
माना जा रहा है कि जून तक यह सुविधा सुचारू रूप से प्रदेशवासियों को मिलने लगेगी. सीएम के निर्देश के बाद एयर एंबुलेंस के लिए 27 फरवरी तक टेंडर भी खोल दिए जाएंगे.
एयर एंबुलेंस सेवा को शुरू किया जा रहा है ताकि प्रदेश के गरीब मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. इसके द्वारा गंभीर मरीजों के स्वजन हवाई जहाज के माध्यम से मरीजों को बड़े और उच्च स्तरीय सर्वसुविधायुक्त इलाज मुहैया करा पाएंगे. हालांकि, इसमें लगने वाले शुल्क को लेकर भी सरकार ने प्रावधान किया है जिसमें एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वालों को सरकार भी आर्थिक रूप से कुछ मदद करेगी. कुल मिलाकर इस सेवा को शुरू करने के पीछे एक मुख्य वजह यह है कि गरीब और सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों को अच्छा और बड़े अस्पताल में इलाज का लाभ मिल सके.