MP News: शासन के निर्देश पर प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश पुलिस सजगता से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सिवनी जिले में अलग-अलग थाना गौवंश का वध करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिवनी जिले में गौवंश का वध करने की साजिश महाराष्ट्र के नागपुर में रची गई थी. गौवंश का वध करने के लिए आरोपियों को पैसे का लालच दिया गया था. इसमें स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता पायी गई है. घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस मुख्यालय भोपाल से भी मामले की लगातार माॅनीटरिंग की जा रही थी, ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए इस तरह के अमानवीय जघन्य अपराध को कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो सके.
दरअसल, सिवनी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गौवंश अवशेष मिलने के बाद उनके वध की जानकारी सामने आयी. गौवंश का वध करने वालों पर पुलिस ने आरोपियों पर मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ की. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए गौवंश वध करने वालों की जानकारी जुटाना आरंभ की. इसी अनुक्रम में पुलिस ने संदेहियों की धरपकड़ की. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना में शामिल वाहिद खान एवं उसके 6 अन्य साथियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में वाहिद ने गौंवश वध में संलिप्त होना स्वीकार किया. उसने बताया कि नागपुर के इसरार पिता मंजूर अहमद द्वारा गौवंध का वध करने के लिए गौवंश की व्यवस्था करने को कहा था. इसके बदले इसरार ने अच्छी रकम देने की बात कही थी. इसरार के साथी 17 जून 2024 को सिवनी पहुंच गए थे. वाहिद ने बताया कि इसरार ने सिवनी जिले के ग्राम ग्वारी चौकी पलारी के सना उर रहमान (अल्फाज खान), ग्राम खैरी थाना कान्हीवाड़ा के अब्दुल करीम एवं बादलपार चौकी के रफीक खान को भी पैसे देकर गौवंश की व्यवस्था करने को कहा था. वाहिद की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तीनों ने इसरार से पैसे लेकर गौवंश की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की.
गौवंश का वध कर पैसे कमाने की थी योजना
इसरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया. उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में इसरार ने गौवंश के वध करने की योजना बनाना स्वीकार किया. उसने बताया कि गौवंश का वध करने के नाम पर पैसा कमाने की योजना बनाई थी. उसने सिवनी जिले में अलग-अलग स्थानों पर मृत मिले गौवंशों का वध करने में उसकी संलिप्तता स्वीकार की. इसरार ने बताया कि उसने पैसे देकर अपने नागपुर के साथी वकील, कलंदर, मोईनउद्ददीन, वसीउल्लाह, अब्दुल अजीज एवं रफीक की सहायता से सिवनी में गौवंश का वध कराया. इसरार ने अपने साथियों को अब्दुल अजीज की कार क्रमांक MH31CS0962 से नागपुर से सिवनी के लिए भिजवाया था. इनकी सहायता सिवनी के वाहिद, सना उर रहमान, अब्दुल करीम, रफीक खान एवं सिवनी जिले के गांव के कुछ लोगों द्वारा की गई. पुलिस ने विवेचना के दौरान थाना धूमा, सुनवारा, पलारी में दर्ज अपराध में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. इसरार पिता मंजूर अहमद निवासी मोमिनपुरा, महात्मा फुले बाजार, नागपुर
2.वाहिद पिता मजीद खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
3. शादाब खान पिता इसराइल खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
4. अब्दुल अजीज पिता मोहम्मद इदरिस निवासी टेकानाका नागपुर
5. वसीउल्ला अब्दुल लतीफ अंसारी निवासी हाजी अब्दुल मजीद लीडर रोड, मोमिनपुरा नागपुर
6. मोहम्मद वकील अहमद पिता वली अहमद निवासी मोमिनपुरा, महात्मा फुले बाजार, नागपुर
7. मोइनुद्दीन पिता मोहम्मद इसराइल निवासी महात्मा फुले बाजार, नागपुर
8. मोइनुद्दीन पिता सलाउद्दीन अंसारी निवासी सैफनगर नागपुर
9. निसार अहमद उर्फ कलंदर पिता हाजी बहुद्दीन अंसार नगर नागपुर
10. रफीक अहमद वली मोहम्मद निवासी महात्मा फुले नगर नागपुर
11. रफीक पिता अहमद खान निवासी बादलपार चौकी
12. अब्दुल करीम पिता अब्दुल हन्नान निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाडा
13. संतोष करवेती पिता बृजलाल करवेती निवासी ग्राम गर घटिया थाना धूमा जिला सिवनी
14. रामदास उइके पिता महेंद्र उइके उर्फ करिया निवासी ग्राम पुतर्रा थाना धूमा
15. अनिल पड़वार पिता किसन पडवार निवासी पुतर्रा धूमा
16. सना उर रहमान पिता अब्दुला निवासी ग्राम ग्वारी थाना केवलारी
17. इरफान पिता फैज मोहम्मद निवासी खैरी थाना केवलारी
18. अहसान पिता इरफान मोहम्मद निवासी खैरी थाना केवलारी
19. प्रहलाद पिता मानकलाल पंद्रे निवासी कडवे थांवरी थाना धनौरा
20. वीरसिंह पिता चैतलाल काकोडिया निवासी कडवे थांवरी थाना धनौरा
21. मुंशीलाल पिता धरमसिंह पंद्रे निवासी कडवे थांवरी थाना धनौरा
22. सोनू ऊर्फ इतुआ पिता चोपसिंह धुर्वे निवासी सालीवाडा मुनीर थाना धनौरा
23. वाहिद पिता मजीद खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
24. शादाब खान पिता इसराइल खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी