Vistaar NEWS

MP News: खेत में बने मकान में डेढ़ साल से कैद थी महिला, पुलिस ने किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल, परिजनों की कराई गई काउंसलिंग

mp news bhopal police

रेस्क्यू टीम ने जब महिला को कमरे से बाहर निकाला तो भूखी होने की वजह से वह काफी कमजोर थी. उसका वजन काफी कम था.

Bhopal News: भोपाल में एक महिला को डेढ़ साल तक कमरे में कैद कर रखा गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पूरा मामला राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी के समीप लहारपुर में एक खेत में बने मकान का है. यहां एक महिला को कैद करके रखा गया था. महिला कई दिनों से भूखी थी वह कमजोर हो चुकी थी. सूचना मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस ने सामाजिक संस्था लक्ष्मी नारायण आनंदम क्लब और समाजसेवियों के साथ मिलकर महिला का रेस्क्यू कर उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. अब महिला के परिजनों की काउंसलिंग कराकर उन्हें महिला की देखभाल करने की समझाइश दी गई है.

पास जाने पर उग्र हो रही थी महिला

गोविंदपुरा थाने की सहायक उप निरीक्षक सोनिया पटेल ने बताया कि उन्हें जेजे बोर्ड के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि बरखेड़ा पठानी स्थित लहारपुर में एक खेत में बने मकान में महिला को कैद कर रखा गया है. पुलिस की टीम सामाजिक संस्था लक्ष्मीनारायण आनंदम क्लब के सदस्यों, समाजसेवी मानकीदेवी और सुलक्षणा यादव के साथ मौके पर पहुंची. वहीं रेस्क्यू टीम जब महिला के समीप पहुंची तो महिला काफी हिंसक हो गई. महिला को काफी मशक्कत के बाद कमरे से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में नया खुलासा, जांच टीम ने हजारों की संख्या में बमों के खोके बरामद किए

कई दिनों से भूखी थी महिला

रेस्क्यू टीम ने जब महिला को कमरे से बाहर निकाला तो भूखी होने की वजह से वह काफी कमजोर थी. उसका वजन काफी कम था. उसने कई दिनों से नहाया भी नहीं था. रेस्क्यू टीम ने महिला के सिर के बाल काटने के बाद उसे स्नान कराया. इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप करने के बाद उसे समाजसेवियों की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजनों को दी समझाइश

पुलिस ने महिला का रेस्क्यू करने और उसे अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के पति, बेटे एवं सास को समझाइश दी कि उसका पूरा ध्यान रखें. भविष्य में भी उसका उपचार कराते रहें. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी करीब डेढ़ साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह पास जाने पर उग्र हो जाती है, अभद्रता करती है. कोई अप्रिय घटना न हो, इसके कारण उसे कमरे में बंद कर रखा था.

Exit mobile version