MP News: महाकौशल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव में साढ़े तीन हजार से ज्यादा इन्वेस्टर शामिल होने जा रहे हैं. वहीं अब इस समिट को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास दर में मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 पहुंचाना है, कल होने वाली इन्वेस्टर समिट का स्वागत करता हूँ.
उद्योग निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार उठाए जा रहे कदम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा मध्य प्रदेश में लगातार उद्योग निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से एक के बाद एक नए कदम उठाए जा रहे हैं. बीते समय 1 -2 मार्च को उज्जैन में रीजनल इन्वेस्टर समिट की थी जिसमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. लगभग 75 हजार करोड रुपए से ज्यादा बढ़कर कई सारे प्रस्ताव आए.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “…Tomorrow on July 20 Investors Summit is going to be held in which investors from different parts of the country will participate in this…We are expecting new proposals in different sectors…” pic.twitter.com/JSl6mg6Etj
— ANI (@ANI) July 19, 2024
इसी प्रकार से कल 20 जुलाई को संस्कारधानी जबलपुर में रीजनल इन्वेस्टर समिट करने वाले हैं, जिसमें देशभर के अलग-अलग निवेशक, औद्योगिक घराने, हमारे प्रदेश के अंदर के उद्योग व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने वाले अलग-अलग क्षेत्र के बड़ी संख्या में नए प्रस्ताव आने की संभावना है.
ये भी पढे़ें: Vistaar News का रियलिटी टेस्ट: सरकार के आदेश के बाद भी Rewa में खुलेआम इलाज करते मिले झोलाछाप डॉक्टर
हम उम्मीद कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के संसाधन के बलबूते पर (खासकर चिकित्सा, शिक्षा, हेल्थ, इंडस्ट्रीज के तीनों प्रकार लघु उद्योग, हैवी उद्योग या मध्यम श्रेणी के नीचे वाले कुटीर उद्योग), सभी प्रकार के उद्योगों से जुड़कर ही प्रदेश की प्रगति की जा सकती है. इसी थीम पर लगातार हमारी सरकार काम कर रही है.
मैं कल होने वाले रीजनल इन्वेस्टर समिट का स्वागत करता हूं और प्रशासन को बधाई देता हूं जो इस पूरी तैयारी में लगे हुए हैं. कुल मिलाकर औद्योगिक विकास दर में मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 पर पहुंचाना है, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.