MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा की फेक फेसबुक ID के जरिए जबलपुर के व्यापारी के साथ ठगी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों आरोपियों ने 100 से ज्यादा लोगों के साथ करीब 91लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. साथ ही इनके कनेक्शन मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों से जुड़ा था.
जबलपुर के व्यापारी से ठगी
भोपाल कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा की फेक FB आईडी के जरिए जबलपुर के एक व्यापारी के साथ 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. ठगों ने व्यापारी को बताया कि उनका (भोपाल कमिश्नर) ट्रांसफर हो गया है और वह अपने घर का सामान बेचना चाहते हैं.
राजस्थान से गिरफ्तार हुए ठग
इस मामले की जांच कर पुलिस ने राजस्थान के अलवर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उनके दूसरे ट्रेल के अकाउंट में करीब 91 लख रुपए का लेनदेन हुआ है. ये रकम मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा और दिल्ली के लोगों से ट्रांसफर कराई गई.
100 से ज्यादा लोगों से ठगी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 100 से ज्यादा लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियो ने बताया कि वह लड़की की आवाज में बातचीत कर रिकॉर्डिंग करते थे और ब्लैकमेल कर ठगी करते थे.
अधिकारियों की बनाते थे फेक ID
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी उच्च पदों पर पदस्थ अधिकारियों की फोटो और नाम से फर्जी फेसबुक ID बनाते थे. इसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट में जुड़े लोगों से फर्जी ID से दोस्ती कर ठगी करते थे.