MP News: मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है. BJP के प्रदेश प्रवक्ता और दिग्गज नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का निधन हो गया है. 30 अप्रैल की सुबह अचानक नरेंद्र सलूजा की तबीयत खराब हो गई. हार्ट अटैक के बाद वह दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन पर CM मोहन यादव, BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व CM कमलनाथ, PCC चीफ जीतू पटवारी समेत प्रदेश के तमाम राजनेताओं ने शोक जताया है.
BJP के दिग्गज नेता नरेंद्र सलूजा का निधन
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा गुरमीत टूटेजा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बीते दो दिनों से सीहोर में थे. 30 अप्रैल की सुबह सीहोर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनरे साथ में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा भी थे. तब नरेंद्र सलूजा ने एसिडिटी की गोली बुलवाई और खा ली. इसके बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गए. दोपहर 3.05 बजे वह इंदौर आए.
इंदौर पहुंचते ही सबने नरेंद्र सलूजा को जुपिटर अस्पताल जाने के लिए कहा, लेकिन वह घर गए. घर पहुंचते ही थोड़ी देर में उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश हो गए. इसके बाद परिजन उन्हें पास में खंडवा रोड स्थित गौरव अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2 दिन बाद होगा अंतिम संस्कार
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का अंतिम संस्कार 2 दिन बाद होगा. उनकी अमेरिका में रहने वाली बेटी के आने के बाद अंतिम संस्कार होगा. दो दिनों तक जुपिटर विशेष हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में शव रखा रहेगा.
CM मोहन यादव ने जताया दुख
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के निधन पर CM मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता, प्रखर वक्ता, युवा साथी नरेंद्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद और स्तब्धकारी है. मृदुभाषिता, सरलता और सहजता उनके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा रहा, संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ।।ऊं शांति।।’
VD शर्मा ने जताया दुख
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के निधन पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा-‘भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ऊँ शांति:.’
पूर्व CM कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व CM कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए X पर लिखा-‘भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है. ओम शांति.’
प्रदेश मे शोक की लहर
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. BJP-कांग्रेस समेत तमाम राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.
