MP News: झारखंड को MP की चुनावी रणनीति से साधने में लगे BJP प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma, आदिवासी इलाकों में मजबूत पकड़ रखने का अनुभव

VD Sharma In Jharkhand: यहाँ की तीन सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल मे अंतिम चरण मे मतदान होना है. शर्मा देवघर को केंद्र बनाकर काम कर रहे है
BJP state president VD Sharma is camping in Jharkhand and is continuously campaigning.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस झारखंड में डेरा जमाएं हुए है वो लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

VD Sharma In Jharkhand: मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति को साधने मे माहिर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इन दिनों झारखंड मे डेरा डाले हुए है, पिछले दो कार्यकाल से प्रदेश मे भाजपा को बूथ से मजबूत करने वाले और चुनाव मे बेहतरीन नतीजों के चलते शुभांकर अध्यक्ष कहा जाता है अब प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद वीडी को झारखण्ड की जिम्मेदारी दी गई है.

MP के विधानसभा चुनाव में भी शामिल थे VD Sharma

बता दें कि, मध्य प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनावो में भाजपा के वीडी शर्मा भी शामिल रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से भाजपा मे आये शर्मा बूथों की संरचना और वहां सक्रिय कार्यकर्ताओं को जीत के फार्मूले से जोड़ना खूब आता है, यही वजह है कि भाजपा ने अपने इस रणनीतिकार को झारखंड की जटिल राजनीतिक परिस्तिथियों वाले संताल परगना प्रक्षेत्र में भी उतारा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के नगर निगम और निगम मंडलों में 1100 करोड़ से ज्यादा का कर्ज, दूसरी तरफ आवास, जल पूर्ति के लिए सरकार ने हजारों करोड़ का लिया LOAN

दरअसल, यहाँ की तीन सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल मे अंतिम चरण मे मतदान होना है. शर्मा देवघर को केंद्र बनाकर काम कर रहे है और जटिल मतदान केंद्रों की स्थिति को समझते हैं और उसी अनुरूप वहां सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओ के फीडबैक के आधार पर काम करने की सलाह दे रहे हैं शर्मा 30 मई तक झारखंड ही रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें