VD Sharma In Jharkhand: मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति को साधने मे माहिर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इन दिनों झारखंड मे डेरा डाले हुए है, पिछले दो कार्यकाल से प्रदेश मे भाजपा को बूथ से मजबूत करने वाले और चुनाव मे बेहतरीन नतीजों के चलते शुभांकर अध्यक्ष कहा जाता है अब प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद वीडी को झारखण्ड की जिम्मेदारी दी गई है.
MP के विधानसभा चुनाव में भी शामिल थे VD Sharma
बता दें कि, मध्य प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनावो में भाजपा के वीडी शर्मा भी शामिल रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से भाजपा मे आये शर्मा बूथों की संरचना और वहां सक्रिय कार्यकर्ताओं को जीत के फार्मूले से जोड़ना खूब आता है, यही वजह है कि भाजपा ने अपने इस रणनीतिकार को झारखंड की जटिल राजनीतिक परिस्तिथियों वाले संताल परगना प्रक्षेत्र में भी उतारा है.
झारखंड प्रवास के दौरान आज राजमहल लोकसभा में जनसंपर्क कर नागरिकजनों से भाजपा प्रत्याशी श्री ताला मरांडी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/FEgXGfOE2h
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) May 27, 2024
दरअसल, यहाँ की तीन सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल मे अंतिम चरण मे मतदान होना है. शर्मा देवघर को केंद्र बनाकर काम कर रहे है और जटिल मतदान केंद्रों की स्थिति को समझते हैं और उसी अनुरूप वहां सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओ के फीडबैक के आधार पर काम करने की सलाह दे रहे हैं शर्मा 30 मई तक झारखंड ही रहेंगे.