MP News: जबलपुर में आज शौर्य यात्रा निकाल रहे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता को पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई. परंपरा के मुताबिक हर साल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद मिलकर शौर्य यात्रा निकालते हैं. लेकिन इस बार जिस रास्ते से शौर्य यात्रा निकाली जाने की तैयारी थी उस मार्ग पर पुलिस ने जाने से रोक लिया. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया.
क्या है पूरा मामला?
जबलपुर में साल 1992 से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद और यात्रा निकाल रही है. इस बार शौर्य यात्रा निकालने के लिए बजरंग दल ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदार टेकरी से यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी. पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी.
अनुमति न मिलने के बावजूद यात्रा को निकाला जा रहा था. जिस पर विवाद खड़ा हो गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में हिंदुओं को हर एक क्षेत्र से यात्रा निकालने का पूरा अधिकार है. पुलिस इस अधिकार को छीन रही है. जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.
समझाइश के बाद मामला हुआ शांत
पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. लगातार विवाद होते देख पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया. समझाइश के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़कर शौर्य यात्रा का समापन कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर के सौहार्द्र को देखते हुए यात्रा को पारंपरिक रास्ते से ही जाने की अनुमति दी गई थी. कार्यकर्ता दूसरे रास्ते से ही यात्रा निकालने की अनुमति मांग रहे थे.
34 जिलों में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि शौर्य यात्रा न निकालने के विरोध में प्रदेश के 34 जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा.