MP News: जबलपुर समेत पूरे महाकौशल क्षेत्र में फिलहाल बारिश का दौर थमने वाला नहीं है लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे महाकौशल क्षेत्र में तमाम नदी नाले तूफान पर हैं. जबलपुर जिले में भी इस सीजन में अब तक 40 इंच के करीब बारिश हो चुकी है. जबलपुर में औसत बारिश का आंकड़ा करीब 55 इंच है.
करीब 20 से खुले है बरगी बांध के गेट
जबलपुर समेत आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध के गेट भी पिछले करीब 20 दिनों से लगातार खुले हुए हैं. बारिश कम और ज्यादा होने पर बरगी बांध के गेटों की भी संख्या घटाई और बढ़ाई जाती है. फिलहाल बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते चार गेटों की संख्या और बढ़ाई गई है. यानी कि अब बरगी बांध के कुल 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है बरगी बांध के कैचमेंट एरिया मंडला और डिंडोरी में झमाझम बारिश के चलते बांध फिर से लबालब हो गया है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
जबलपुर शहर में बारिश से राहत
बांध का जलस्तर 422.55 मीटर होने के बाद चार और गेट खोल दिए गए हैं पहले पांच गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था अब कल 9 गेटों से 1587 क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है इतने ही पानी की बांध में आवक हो रही है सभी गेट औसतन 1.16 मीटर ऊंचाई तक खोले गए हैं. बरगी बांध गेटों की संख्या बढ़ने से नर्मदा तटों में नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ गया है हालांकि जबलपुर शहर की बात करें तो पिछले 48 घंटे से झमाझम बारिश नहीं हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवर्ती परिसंरचनाओं के कारण फिर से बारिश का एक सिस्टम सक्रिय होने की संकेत मिले हैं. उसके प्रभाव से 23 अगस्त से संभाग के जिलों में मध्यम और तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जबलपुर शहर में भी अगले 24 घंटे में अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है फिलहाल बादल छाए रहने और तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.