MP News: सागर गौरव दिवस के मौके पर सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाखा बंजारा झील (Lakha Banjara Lake) के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया. इसके साथ ही झील के पास बने संजय ड्राइव पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) भी शामिल हुए. सीएम ने सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय और दो जोनल सेंटर का भी लोकार्पण किया.
इसके साथ ही सीएम ने 24 लाख से अधिक बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के लिए 26 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया.
मुख्यमंत्री ने सागर में कैंसर अस्पताल खोलने, राजकीय विश्वविद्यालय में विधि संकाय शुरू करने समेत देवरी विधानसभा की गौरझामर ग्राम पंचायत नगर परिषद बनाने की घोषणा की.
सागर बुंदेलखंड की धड़कन है- सीएम
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम लिखा कि उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की गरिमामयी उपस्थिति में बुंदेलखण्ड की धड़कन सागर शहर के ‘गौरव दिवस’ के अवसर पर लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण की सौगात दी.
ये भी पढ़ें: Sehore में निर्माणाधीन पुल के पास मिट्टी धंसने से 3 मजदूरों की मौत, 6 लोगों के दबे होने की आशंका
कार्यक्रम में सागर शहर से बुंदेलखण्ड का नाम समूचे विश्व में रोशन करने वाली विभूतियों को ‘सागर गौरव’ से सम्मानित किया. 24 लाख से अधिक बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना हेतु 26 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया.
इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.