Vistaar NEWS

MP News: SDM का स्टेनो बताकर वसूल रहा था किसानों से पैसा, ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police have arrested a person who looted money from farmers by posing as a fake steno of SDM in Gwalior.

पुलिस ने ग्वालियर में SDM का फर्जी स्टेनो बनकर किसानों से पैसे लूटने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

MP News:  ग्वालियर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां SDM का फर्जी स्टेनो बनकर सरकारी जमीन जोतने के नाम पर एक किसान को धमका रहे जालसाज को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पकड़े गए जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ भी  शुरू कर दी है.

जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के टीन का पुरा निवासी 28 वर्षीय किसान सरदार बाबा सिंह पुत्र समीर सिंह ने थाने आकर शिकायत कर बताया था, कि रविवार 1 सितंबर की शाम उनके घर पर एक व्यक्ति क्रेटा कार से आया उसने अपना परिचय देकर बताया कि वह ग्वालियर SDM अतुल सिंह का स्टेनो है. वहीं ये भी  कहा कि आप सरकारी जमीन जोत रहे हो आप मुझसे मेरे सिटी सेंटर वाले ऑफिस पर आकर मिलो. किसान को उस पर शक हुआ तो खुद को स्टेनो बताने वाले युवक से जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम तिलक सिंह बताया और अपना मोबाइल नंबर देकर बोला कि सिटी सेंटर ऑफिस पर फोन करके आ जाना तो किसान बाबा सिंह ने युवक से पूछा कि वह कौन से एसडीएम कार्यालय में किस जगह बैठता है तो उसने बताया कि वह 203 नंबर रूम में बैठता है.

ये भी पढ़ें: श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, 3 श्रद्धालु घायल, कई के फंसे होने की आशंका

किसान को उस पर शक हुआ तो उन्होंने एसडीएम अतुल सिंह के रीडर उमेश श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर पर फोन लगाकर खुद को SDM का स्टेनो बताने वाले युवक के बारे में जानकारी मांगी तो रीडर उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम अतुल सिंह के स्टेनो का नाम राहुल है. तिलक नाम का कोई भी व्यक्ति उनका स्टेनो नहीं है. जो खुद को एसडीएम का स्टेनो बता रहा है वह फर्जी है.

इसका पता चलते ही किसान और उनके परिवार वालों ने फर्जी स्टेनो को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एसडीएम साहब का कोई स्टेनो नहीं है वह झूठ बोलकर उनसे पैसे ऐंठने आया था. किसान की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम तिलक सिंह पुत्र रमेश बिड़वा चंबल पोस्ट हेतमपूर मुरैना में रहने वाले के रूप में हुई है. पुलिस ने मोबाइल, आधार कार्ड और क्रेटा कार जब्त कर  लिया है. फिलहाल पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक किन-किन लोगों के साथ ठगी की है.

Exit mobile version