MP News: पढ़े लिखे लोगों को ओटीपी भेजकर या अन्य किसी माध्यम से ठगने में नाकाम रहने वाले साइबर ठगों ने अब डिजिटल हाउस अरेस्ट कर ठगना शुरू कर दिया है. इंदौर में फिर से एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल हाउस अरेस्ट कर ठग लिया. बता दें, निजी कंपनी में बतौर कंपनी सेक्रेटरी जॉब करने वाली युवती को साइबर अपराधियों ने उसके पार्सल में एमडीएमए ड्रग्स मिलने के नाम पर वीडियो कॉल पर तीन दिन तक बंधक बनाकर करीब 7 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं.
यह भी पढ़ें- MP News: शिवराज का फैसला नहीं बदलेगी मोहन सरकार, राजधानी परियोजना को लेकर ये बोले PWD मंत्री
पीड़ित सीएस युवती के तीन दिन इतने खौफ में निकले की वह अपने साथ हुई वारदात की किसी को भी जानकारी नहीं दे सकी. बदमाशों ने उसे उसका फोन तक नहीं उठाने दिया. कनाडिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सीएस युवती के साथ यह वारदात हुई है. खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए कॉल करने वाले ने उसके भेजे पार्सल में ड्रग्स मिलने की बात कहकर तीन दिन तक इसे अलग अलग विभाग के अधिकारियों के नाम पर धमकाया.
वहीं, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि तीन दिन बंधक रहने के बाद युवती को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई है. इसकी शिकायत उसने क्राइम ब्रांच में की, जिसके बाद तुरंत एक्शन लेकर वह बैंक अकाउंट फ्रिज करवा दिया है, जिसमें 6.27 लाख रुपए डाले गए थे. पीड़ित सीएस से ठगी के रुपए 2 बैंक अकाउंट में लिए गए थे. क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की जानकारी जुटना शुरू कर दिया है.