Vistaar NEWS

Bhopal: GIS से पहले पीएम नरेंद्र मोदी विधायकों और सांसदों के साथ करेंगे डिनर, प्रदेश के विकास के विजन पर करेंगे बात

PM Modi

PM मोदी

PM Modi In MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जाएगा. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस समिट का उद्घाटन करेंगे. इससे एक दिन पहले पीएम मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री उनसे राज्य के विकास के विजन के बारे में चर्चा करेंगे.

कुशभाऊ ठाकरे भवन में होगी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन से एक दिन पहले ही राजधानी भोपाल आ जाएंगे. 23 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पीएम बीजेपी विधायकों और सांसदों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री यहां दो घंटे तक रहेंगे. डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

70 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे

देश-विदेश से शामिल हो रहे उद्योगपति और निवेशकों को मध्य प्रदेश का स्थानीय खाना परोसा जाएगा. मेन्यू में 70 तरह के व्यंजनों को शामिल किया गया है. इसमें इंदौर के 56 दुकान और सराफा के जायकेदार व्यंजनों को भी जगह मिलेगी. इंदौर के साथ-साथ भोपाल और ग्वालियर के डिशेज भी मेन्यू की शोभा बढ़ाएंगी.

ये भी पढ़ें: क्या मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री होगी Chhaava? छत्रपति शिवाजी की जंयती पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने CM से की मांग

मध्य प्रदेश के मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और बघेलखंड के व्यंजन को शामिल किया गया है. दाल-बाफले, भुट्टे का कीस, हींग कचौरी, साबूदाना खिचड़ी, गराडू की चाट को शामिल किया गया है. वहीं भोपाल की बात करें तो यहां के प्रसिद्ध डिशेज हलीमा सुल्तान, गोभी मुसल्लम और अवधी बिरयानी को मेन्यू में रखा गया है. स्वीट्स की बात करें तो 15 तरह के मीठे पकवान होंगे. इनमें मालपुआ, जलेबी-रबड़ी, मलाई सैंडविच, कुदकी की शुगर फ्री खीर होगी.

‘इंडियन मोनालिसा’ की रेप्लिका दी जाएगी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) आयोजित की जा रही है. इसमें देश-विदेश से निवेशक शामिल होंगे. 70 बड़े उद्योगपति-निवेशक शामिल होने आ रहे हैं. GIS में आने वाले मेहमानों को विदाई के तौर पर यादगार तोहफा दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सभी मेहमानों को ‘इंडियन मोनालिसा’ कहीं जाने वाली ‘शालभंजिका’ की पत्थर की प्रतिकृति भेंट की जाएगी. ग्वालियर के मोती महल परिसर स्थित रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर में शालभंजिका का निर्माण किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा अपने 15 सहयोगियों के साथ लगातार 24 घंटे काम कर रहें हैं.

Exit mobile version