क्या मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री होगी Chhaava? छत्रपति शिवाजी की जंयती पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने CM से की मांग

Chhaava: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर बनी फिल्म 'छावा' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है.
Chhaava

छावा

Chhaava: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर बनी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र में इस मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग की गई. महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में भी यह मांग उठने लगी है. इंदौर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

मध्य प्रदेश में छावा को टैक्स फ्री की मांग

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदेश में छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. उन्होंने यह मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है. महापौर के अलावा BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भी इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने के मांग की है. साथ ही शिवाजी जयंती पर प्रदेश में अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

MIC मेंबर्स के साथ मूवी देखेंगे महापौर पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम के सभी एमआईसी सदस्य के साथ जाकर इस फिल्म को देखा जाएगा. पूरे देश में छावा फिल्म को लेकर दर्शको में उत्साह दिखाई दे रहा है. शुरुआत के 5 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म छाई हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि छावा उपन्यास सभी को पढ़ना चाहिए और यह फिल्म भी देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh में बंद होने वाली है लाडली बहना योजना? पूर्व CM कमलनाथ ने किया बड़ा दावा

महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री करने की मांग

महाराष्ट्र में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की गई है. सबसे पहले हिंदू जन जागृति संगठन, शिवसेना नेता राहुल कनाल और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिनेमा एम्प्लाई ने की है. वही मांग अब मध्य प्रदेश में उठने लगी है.

लोगों के बीच गजब का क्रेज

महाराष्ट्र में विक्की कौशल की इस फिल्म का गजब क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के बाद अपने पहले संडे पर ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने महाराष्ट्र में 21.44 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि ‘छावा’ ने पहले संडे में महाराष्ट्र में 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया.

ज़रूर पढ़ें