Vistaar NEWS

MP News: नहीं रहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया, 3 माह से दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

Mother Madhavi Raje Scindia passed away

माधवी राजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था.

Madhavi Raje Scindia passed away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का 15 मई बुधवार को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आख़िरी साँस ली.पिछले तीन माह से एम्स में उनका इलाज चल रहा था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से पीड़ित थी.  ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. माधवी राजे सिंधिया को राजमाता भी कहा जाता था. वह नेपाल के राजघराने से सबंध रखती थीं . 

ये भी पढ़ें: डेली बेरी कुरियर से कर रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस ने बताया गहरे है इसके तार, 480 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त

बता दें कि माधवी राजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था.

अरुण यादव ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव ने माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा- ‘कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया जी धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.’

चुनाव प्रचार रोक कर बीच में AIIMS पहुंचा था सिंधिया परिवार

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी. निमोनिया के साथ सेप्सिस से पीड़ित होने के कारण वह वेंटिलेटर पर थी. कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी दौरे रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. पिछली 2 मई को ही राजमाता की तबीयत बिगड़ने पर वह परिवार सहित दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उनके साथ बेटे महाआर्यमन सिंधिया और पत्नी प्रियदर्शनी भी दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं.

खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version