MP News: अमित शाह की सुरक्षा में एक हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, 50 अफसरों के जिम्मे होगी गृह मंत्री की सिक्योरिटी

MP News: इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
chhattisgarh news

गृह मंत्री अमित शाह

MP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अमित शाह की सिक्योरिटी में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में सीआरपीएफ के जवानों का सुरक्षा घेरा होगा. हालांकि पुलिस अफसरों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम ज्यादा समय के लिए नहीं है, इसलिए नो फ्लाइंग जोन नहीं घोषित किया गया है .

अमित शाह के आने जाने वाले रूट और कार्यक्रम स्थल मिंटो हॉल में तीसरी लेयर सिक्योरिटी में एसीपी से लेकर एडिशनल सीपी तक के अधिकारी और तैनात रहेंगे. पुलिस कमिशनर हरि नारायण चारी मिश्र को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ भोपाल पुलिस में तैनात 12 आईपीएस के साथ ही 50 अफसर और हजार पुलिस के जवानों की सुरक्षा मे ड्यूटी लगाई गई है. स्टेट हैंगर से लेकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक सिक्योरिटी पाइंट्स पर जवानों को मुश्तैद किया गया है.

ट्रैफिक रूट भी रहेगा डायवर्ट

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल प्रवास के दौरान दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम समापन के बाद शाम 7 बजे तक यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी.

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसे मुबारक पुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राईज तिराहा, जे.पी. नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी.

वैकल्पिक मार्ग

भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा.

ज़रूर पढ़ें