MP News: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर में घुसी कार, 8 लोगों की हुई मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इंदौर के बेटमा के पास फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई है. यह हादसा एसयूवी कार के धार रोड खड़े रेती के डंपर से टकराने से हुई.
MP News

हादसे में क्षतिग्रस्त कार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इंदौर के बेटमा के पास फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई है. यह हादसा एसयूवी कार के धार रोड खड़े रेती के डंपर से टकराने से हुई. कार में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया, “हमें पीएस बेतवा सीमा में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार दुर्घटना की सूचना मिली थी. एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार में सवार 9 लोगों में से 8 की मौत हो गई है. सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे. हादसे में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की भी मौत हो गई है. मौके पर मौजूद जवानों ने सभी शवों को इंदौर भेजा है.”

ये भी पढ़ें- MP News: कलेक्टर ने रेत माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में रेत के साथ 30 डंफर और 9 पोकलेन मशीनें जब्त

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद के पास एक जीप अज्ञात वाहन से जा भिड़ी. उन्होंने बताया,‘‘हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.’’

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आठ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जीप की जिस गाड़ी से भिड़ंत हुई, वह वाहन मौके पर मौजूद नहीं है. रूपेश कुमार द्विवेदी ने कहा,‘‘लगता है कि हादसे के बाद इस अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया.’’ उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है.

इससे पहले रविवार को एमपी के सिवनी जिले में बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, दूल्हा-दुल्हन सहित पांच घायल हुए थे.

ज़रूर पढ़ें