Vistaar NEWS

MP News: रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड; पिछले 1 महीने में 7.50 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा

Even after 77 years of independence, 10 districts of MP do not have rail connectivity

सांकेतिक तस्वीर

MP News: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन का सफर करते हैं लेकिन भारतीय रेलवे ने 4 नवंबर को इतिहास रच दिया है. 4 नवंबर 2024 को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेल से यात्रा की. जो एक रिकॉर्ड है. भारतीय रेलवे द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर की गई व्यापक व्यवस्था और विशेष गाड़ियों के परिचालन से यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है.

त्योहारों के सीजन पर भारतीय रेलवे लगभग 7 हजार 700 विशेष गाड़ियां चलाई गई. पिछले साल 4 हजार 500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं. भारतीय रेल ने इस साल पिछले साल की तुलना में 70 फीसदी ज्यादा विशेष गाड़ियां चलाई. जिनसे फेस्टिवल सीजन के दौरान 20 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को लाभ मिला है.

जबलपुर मंडल से चलीं 8 स्पेशल ट्रेन

इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे ने भी त्योहारी सीजन में 08 स्पेशल ट्रेनों से 50 ट्रिप चलाकर 100 सेवाएं उपलब्ध कराई. जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति,जबलपुर-दानापुर-जबलपुर, कोटा-दानापुर-कोटा, कोटा-सीकर-कोटा, कटनी साऊथ-चोपन-कटनी साऊथ, रीवा-इंदौर-रीवा, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रामेश्वर शर्मा ने तुलसी विवाह का आयोजन किया; सीएम हुए शामिल, बोले- सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं

यात्रियों सुविधा के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं और गाड़ियों के आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए. जो किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए मौजूद रहें. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए. जिसमें कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था देखने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए.

7.50 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की

रेलवे स्टेशनों पर अधिक संख्या में यात्री अपनी यात्रा के लिए आए और हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकटिंग व्यवस्था, यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने हेतु विशेष व्यवस्था, बेहतर पैसेंजर सुविधाओं द्वारा रेलवे ने अधिक संख्या में यात्रियों की सेवा करने में सफलता हासिल की. 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पूरे देश से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 7.50 करोड़ से भी अधिक यात्री त्योहारों को मनाने के लिए अपने-अपने गांवों और शहर की ओर रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: MSP पर तीन फसलों की उपार्जन नीति जारी; धान 2300; ज्वार 3371 और बाजरा 2625 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी खरीदी

भारतीय रेलवे ने रचा नया कीर्तिमान

भारतीय रेल ने 3 नवंबर 2024 को 207 विशेष रेल गाड़ियां चलाई. जो एक नया कीर्तिमान है वहीं 4 नवंबर को 203 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया. 5 नवंबर को 171 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया. वहीं 6 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां और 7 नवंबर को भी 164 विशेष गाड़ियों के परिचालन किया गया. भारतीय रेल द्वारा 8 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां, 9 नवंबर को 160 विशेष गाड़ियां, 10 नवंबर को 161 विशेष गाड़ियां और 11 नवंबर को 155 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया. छठ के त्योहार के बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से दूसरे शहरों में लौटने वाले लोगों के लिए भी भारतीय रेल ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए थे.

 

Exit mobile version