Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर से हैदराबाद जा रही IndiGo फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैडिंग, बम से उडाने की मिली धमकी, जांच में कुछ नहीं मिला

IndiGo Flight

फलाइट को बम से उड़ाने की धमकी देना अब पड़ेगा मेहंगा.

MP News: जबलपुर से हैदराबाद की उड़ान भरते ही इंडिगो फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी में नागपुर में डायबर्ट कर दिया गया. विमान में कुल 62 पैसेंजर सवार थे. नागपुर में जैसे ही लैंडिग हुई सुरक्षाकर्मियों के द्वारा फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों सुरक्षापूर्वक बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. वहीं पूरी घटना की जांच पूरी सख्ती के साथ शुरु कर दी गई है.

इमरजेंसी लैंडिंग की शुरु हुई जांच

इंडिगो (IndiGo) विमान के अधिकारियों द्वारा स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है, कि “1 सितंबर 2024 को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6ई 7308 (Flight 6E 7308) को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया. लैंड होने पर, सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. यात्रियों को सहायता के साथ-साथ जलपान भी दिया गया. किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं.”

ये भी पढे़ं: MP Weather Update: बरसात के साथ होगी सितंबर की शुरुआत, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट

वहीं अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ानें की धमकी का सन्देश विमान के बाथरुम में कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ मिला. उसके बाद जब पूरे विमान की जांच कराई गई तो  संदिग्ध परिस्थिति में कुछ भी नहीं मिला.

पहले भी मिल चुका है धमकी भरा सन्देश

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की घटना सामने आई है. इससे पहले भी 22 अगस्त को ऐसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस समय भी विमान के बाथरुम में ही एक टिशू पेपर में लिखा था कि, उड़ान में बम है , जिसके चलते तिरुवल्लपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई थी. उसके बाद सुरक्षापूर्वक यात्रियों के साथ ही विमान की जांच करके आपातकाल को फिर से हटाया गया था.

Exit mobile version