C21 Mall Fire incident: इंदौर में रविवार 14 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. यहां एबी रोड पर C21 मॉल के सामने मल्टी बिल्डिंग टावर 61 में अचानक आग लग गई. घटना शाम के करीब 5 बजे की है. आगजनी की इस घटना के बाद टॉप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट जल कर खाक हो गया. साथ आग ने कई ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था.
यह है पूरा मामला
दरअसल इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के C21 मॉल के सामने टावर 61 बिल्डिंग के रूफटॉप रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. रविवार होने के कारण रेस्टोरेंट बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं आग ने देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. साथ चौथी मंजिल स्थित एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: रीवा बोरवेल हादसे पर एक्शन में CM मोहन यादव, जनपद पंचायत सीईओ और एसडीओ पीएचई को निलंबित करने के निर्देश
इंदौर में सी-21 मॉल के सामने रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद#MadhyaPradesh #FireBroke #Indore #ABRoad #VistaarNews pic.twitter.com/X92AfNXHvx
— Vistaar News (@VistaarNews) April 14, 2024
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की पांच दमकल पहुंच गई जिसके बाद 40 से ज्यादा पानी के टैंकर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. आग की घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग बुझाने में एक बार फिर फायर ब्रिगेड के पास संसाधनों की कमी नजर आई है.
एबी रोड पर बनी जाम की स्थिति
आग लगने की घटना के बाद से ही एबी रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. साथ ही आग के कारण लोटस चौराहे से विजय नगर की तरफ जाना वाला ट्रैफिक बंद कर दिया गया.