MP News: जबलपुर के जिस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी और थाने का पूरा स्टाफ जुटा हुआ था. उसी हत्या की गुत्थी को मक्खियों ने सुलझा दिया. बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन जबलपुर से लगे चरगवां थाना इलाके में हुए एक हत्याकांड के आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने में मक्खियों ने अहम भूमिका अदा की. दरअसल शराबखोरी को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. बात सिर्फ इतनी थी कि शराब और चिकन पार्टी के लिए भतीजे ने कम पैसे मिलाए थे और इसी बात का ताना देकर चाचा ने उसे डंडे से मारा था और इसी दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि इस डंडे से भतीजे ने चाचा को इस कदर मारा कि उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रांची में सीएम मोहन यादव ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- ये चुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच
दरअसल चरगवां थाना इलाके के देवरी टपरिया गांव में रहने वाले मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर ने अपने भतीजे धरम उर्फ अबी ठाकुर को फोन कर शराब और चिकन की पार्टी करने के लिए बुलाया. दोनों ने चरगवां थाने के सामने की एक दुकान पर चिकन बनवाया और खाकर शराब पी. जिसके बाद चाचा मन्नू उर्फ मनोज ठाकुर ने अपने भतीजे को चिकन और शराब खरीदने के लिए कम पैसे मिलाने का ताना दिया. जिस पर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. दूसरे दिन जब गांव के एक खेत में मृतक की लाश मिली तो पुलिस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए जी जान एक कर रही थी. इस बीच आरोपी धरम उर्फ अबी ठाकुर भी पुलिस के साथ पूरे समय मौजूद रहा.
मक्खियों के सहारे पकड़ा गया आरोपी
इतना ही नहीं आरोपी इस वारदात से अनजान बनता रहा. इस दौरान कुछ मक्खियां लगातार धरम उर्फ अबी ठाकुर के इर्द-गिर्द ही दिन भर भिनभिनाती रहीं. जिससे पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी बात बता दी और उसने हत्याकांड को अंजाम देने का गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक मन्नू उर्फ मनोज ठाकुर रिश्ते में उसका चाचा लगता है. उसी के बुलावे पर वह शराब और चिकन की पार्टी करने के लिए गया था.
इस पार्टी के लिए दोनों ने करीब 300 रुपये खर्च किए थे. मृतक मन्नू उर्फ मनोज ठाकुर लगातार अपने भतीजे को ताना देता रहा कि उसने पार्टी के लिए कम पैसे मिलाए हैं. पुलिस ने आरोपी धरम उर्फ अबी ठाकुर को हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए लकड़ी के डंडे को भी साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है.