Vistaar NEWS

New Year पर Jabalpur Police का अनोखा इनविटेशन कार्ड, बात न मानने पर जाना पड़ेगा जेल

Jabalpur police's unique invitation letter on new year

नए साल पर जबलपुर पुलिस का अनोखा इनविटेशन लेटर

MP News: नए साल के स्वागत के लिए जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने एक अनोखा इनविटेशन लेटर (Invitation Letter) जारी किया है. इस लेटर में लिखा है ट्राई नॉट टू बी आवर गेस्ट (Try Not To Be Our Guest) यानी कि आप कोशिश करें कि हमारे मेहमान ना बनें. जबलपुर पुलिस ने नए साल के जश्न में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के लिए यह विशेष आमंत्रण पत्र जारी किया है. जिसमें विशेष प्रस्तुति नजदीकी पुलिस स्टेशन में लिखी गई है. यानी कि आप कानून व्यवस्था बिगाड़ते हुए पाए जाते हैं, शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं या उत्पाद मचाते हैं तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में ले जाकर विशेष उपचार दिया जाएगा.

जबलपुर पुलिस का यह अनोखा आमंत्रण पत्र जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस लोगों तक संदेश पहुंचा रही है कि नए साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाए. लेकिन कानून व्यवस्था के साथ.

ये भी पढ़ें:  मनोज श्रीवास्तव एमपी के 7वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने, 1 जनवरी से पद ग्रहण करेंगे, बसंत प्रताप सिंह की जगह लेंगे

न्यू ईयर के लिए पुलिसबल रहेगा तैनात

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच एडिशनल SP, 20 DSP और 1000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर भर में 40 से ज्यादा प्वाइंटों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. लगातार पेट्रोलिंग मोबाइल घूम रही हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. ब्रेथ एनालाइजर के जरिए पुलिस शराबियों पर लगाम लगाएगी. इसके साथ-साथ शहर की सड़कों पर उत्पाद मचाने वालों पर भी लगाम लगाई जाएगी.

पुलिस अधिकारियों ने साफ हिदायत दी है कि नया साल का स्वागत उत्साह और शांतिपूर्वक करें. वरना आपको नए साल की पहली रात हवालात में बितानी पड़ सकती है.

Exit mobile version