Vistaar NEWS

MP News: हवाई यात्रा करने वालों के जरूरी खबर, त्योहारों के पहले जबलपुर से महानगर जाने के लिए आसमान छू रहा हवाई किराया

Air fares from Jabalpur to big cities are skyrocketing before festivals.

जबलपुर से बड़े शहरों के लिए त्योहारों के पहले हवाई किराया आसमान छू रहा है.

MP News: आने वाला महीना त्योहारों से भरा हुआ है ऐसे में लोग एक शहर से दूसरे जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अगर आप हवाई यात्रा की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि हवाई यात्रा करना आने वाले महीने में बहुत महंगा पड़ने वाला है जबलपुर से मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में आने और जाने का हवाई यात्रा का किराया आसमान छू रहा है.

सबसे ज्यादा किराया बेंगलुरु और हैदराबाद का

त्योहारों के पहले हवाई किराया आसमान छू रहा है दशहरा दीपावली पर घर आने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की जा रही है लेकिन विमान यात्रा इतनी महंगी हो गई है कि लोगों को सोचना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा किराया जबलपुर से बेंगलुरु और हैदराबाद आने जाने वाली फ्लाइट का है इन दोनों बड़े-बड़े शहरों से हवाई यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 15 से 17 हजार रुपए तक पहुंच गया है जो सामान्य दिनों में 6 से 8 हजार रुपए ही होता है यानी कि सीधा दुगना किराया विमान कंपनियां वसूल रही है त्योहारी सीजन में मुंबई दिल्ली के लिए भी 9000 से लेकर 12 हजार रुपए तक का किराया विमान कंपनियों ने तय कर दिया है.

ये भी पढ़ें: शिवपुरी जिले के दौरे पर निकले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक ने खिलाई पानी पूरी, बोले- तीन से ज्यादा नहीं मिलेगी

बढ़ाते किराए के बावजूद भी बुक हो रहीं टिकट

जबलपुर से इन दिनों दिल्ली, मुंबई,बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद बिलासपुर और जगदलपुर के लिए फ्लाइट हैं पुणे के लिए भी जल्दी फ्लाइट शुरू होने वाली है हवाई यात्रा का बढ़ता किराया जहां एक तरफ यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विमान कंपनियों को जबलपुर का एयरपोर्ट अपनी तरफ खींच रहा है क्योंकि बढ़ाते किराए के बावजूद भी यात्री टिकट बुक कर रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में देश के अन्य शहरों से भी फ्लाइट के आने जाने की विमान कंपनी शुरुआत कर सकती हैं.

Exit mobile version