Vistaar NEWS

MP News: लोको पायलट और रनिंग स्टाफ आराम करने के लिए बनाए रनिंग रूम, जानिए इन रूम की क्या है खासियत

Running rooms have been created in West Central Railway keeping in mind the safety and facilities of the pilots.

पश्चिम मध्य रेलवे में पायलट की सुरक्षा और सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए रनिग रूम बनाएं गए हैं.

MP News: ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है ट्रेन को चलने वाली लोको पायलट की ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे में पायलट की सुरक्षा और सुविधाओं को ख्याल रखते हुए कई नए प्रावधान किए हैं.
पश्चिम मध्य रेल पर कुल 17 लोको लॉबी और 18 रनिंग रूम बनाये गये है, जहां स्थानीय मुख्यालय के अतिरिक्त दूसरे मुख्यालय से आने वाले रनिंग स्टॉफ को आराम हेतु रनिंग रूम की सुविधा प्रदान की जाती है. भारतीय रेलवे पर लोको पायलेट के ड्यूटी घंटों को सवारी गाडी में अधिकतम 08 घंटे एवं मालगाड़ियों में अधिकतम 10 घंटे निश्चित किया गया है.

इसके बाद उन्हें विभिन्न नामित स्थानों पर स्थित रनिंग रूम में आराम दिया जाता है. लोको पायलेट नियमानुसार आराम के घंटे पूर्ण करने के पश्चात् ही ड्यूटी पर बुलाये जाते है. रनिंग स्टॉफ को ड्यूटी पर बुलाने के लिए निश्चित समयपूर्व कर्मचारी को रेलवे द्वारा दिये गये सीयूजी फोन पर मैसेज एवं कॉल कर सूचना दी जाती है. ड्यूटी ऑन होने से पूर्व सभी रनिंग स्टॉफ को कम्प्यूटरीकृत लॉबी में साईन ऑन करना होता है, जहां उन्हें ड्यूटी पर जाने वाली गाड़ी संबंधी सभी सूचनाएं एवं रेलखण्ड के गति प्रतिबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.

MP News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इंदौर में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, मां के नाम अटल वन में लगाया बरगद का पेड़

रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाएं

1. घर से दूर घर जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उच्च मापदंडो की साफ-सफाई एवं कीटाणु रहित वातानुकूलित शयनकक्ष.
2. आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा.
3. प्रत्येक स्टॉफ के बदलते ही लिनन बदलना.
4. कमरों में पर्याप्त रोशनी/हवा हेतु वेन्टिलेशन.
5. मनोरंजन के लिए कैरम बोर्ड
6. मेडिटेशन रूम.
7. पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा.
8. खाना पकाने के लिए हाईजेनिक रसोई की व्यवस्था.
9. सबसिडाइज भोजन की उपलब्धता.
10. डाइनिंग हॉल/चेयर/टेबल की व्यवस्था.
11. रेफ्रिजरेटर/आयरन/वाशिंग मशीन की व्यवस्था.
12. महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरों एवं टॉयलेट की व्यवस्था.
13. सभी रनिंग रूम में क्रू मैनेजमेंट प्रणाली की व्यवस्था.
14. सीसी टीवी केमरा,
15. योग करने हेतु सुविधाएँ.
16. अग्नि शामक यंत्र.
17. फर्स्ट ऐड बॉक्स.

लोको पायलट को तनावमुक्त रहकर कार्य करने के लिए उनके परिवार की भी समय-समय पर काउसलिंग की जाती है. बदलती तकनीक एवं नये आधुनिक कार्य प्रणाली से अवगत कराने एवं अपडेट होने के लिए रनिंग स्टॉफ को रिफ्रेशर कोर्स भी करवाये जाते है.

Exit mobile version