Vistaar NEWS

प. बंगाल चुनाव के लिए JP नड्डा ने जबलपुर से किया शंखनाद, बोले- ‘MP में बंगाली समाज बंगाल से ज्यादा सुरक्षित है…’

jp_nadda_jabalpur

जबलपुर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

MP News: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री JP नड्डा मध्य प्रदेश के जबलपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंगाली क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव का शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बेहद नाजुक हालात हैं. मध्य प्रदेश में बंगाली समाज बंगाल से ज्यादा सुरक्षित है.

‘MP में बंगाली समाज बंगाल से ज्यादा सुरक्षित है…’

जबलपुर बंगाली क्लब के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बंगाली समाज बंगाल से ज्यादा सुरक्षित है. उन्होंने आगे कहा- ‘पश्चिम बंगाल में बेहद नाजुक हालात हैं. पश्चिम बंगाल में बंगाली समाज भी सुरक्षित नहीं रह गया है. जिस तरह की घटनाएं और राजनीतिक हालात पश्चिम बंगाल में बन गए हैं उन्हें अब बदलने का वक्त आ चुका है. बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया है और अब समय आ चुका है कि पश्चिम बंगाल में बदलाव किया जाए. इसीलिए मध्य प्रदेश के जबलपुर से पश्चिम बंगाल तक संदेश जाना चाहिए कि अब पश्चिम बंगाल में भी बदलाव करना है.’

JP नड्डा ने आगे कहा- ‘मैं बंगाल को जबलपुर से संदेश देता हूं और अपील करता हूं कि आप अपने सभी सहयोगियों और रिश्तेदारों से ही अपील करें कि पश्चिम बंगाल में बदलाव करना चाहिए क्योंकि पश्चिम बंगाल मुसीबत में खड़ी हुई है. कुशासन ने बंगाल को चौपट कर दिया है. अब हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि जिस बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया उस बंगाल को कुशासन से मुक्त कराकर देश की मुख्य धारा में जोड़ा जाए.’

ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में निकायों में अमृत योजना का काम कछुआ चाल, पानी और सीवेज लाइन नेटवर्क तैयार करने में निकायों के 60 प्रतिशत काम अधूरे

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, PWD मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.

Exit mobile version