MP News: कटनी जिले के स्लीमनाबाद में बन रही देश की सबसे लंबी टनल परियोजना को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. गुरुवार 19 सितंबर को इस मामले की जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका में कहा गया है. कि देश की सबसे लंबी पानी की टनल परियोजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है 40 माह में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट 13 साल बाद भी लंबित है. 2008 में इस टनल के निर्माणकार्य के लिए लिए टेंडर जारी हुआ था. 40 माह में प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना था और करीब 800 करोड रुपए इस परियोजना में खर्च होने थे. लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि 13 साल बाद भी परियोजना पूरी नहीं हुई और तो और इस पूरी परियोजना में अब तक सरकार 1450 करोड रुपए खर्च कर चुकी है.
याचिका में किए गए कई खुलासे
याचिका में कहा गया है कि टेंडर कुछ शर्तों का भी जमकर उल्लंघन किया गया है टेंडर की शर्तों को दरकिनार करते हुए कंपनी को एक्सटेंशन भी दिया गया है जो निर्माण कार्य में शामिल थे उनको दोबारा टेंडर जारी कर दिया गया. लिहाजा इस पूरी परियोजना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. हाईकोर्ट ने इस मामले में योजना से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट चार हफ्ते में पेश करने के आदेश दिए हैं. इस रिपोर्ट में राज्य सरकार को यह भी बताना होगा कि आखिर इस प्रोजेक्ट में इतनी देरी क्यों हुई और ठेकेदार को कब-कब एक्सटेंशन दिए गए. मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद अक्टूबर माह के लिए तय की गई है