भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस से ज्यादा भाजपा एक्टिव है. 29 सीटों पर 6 महिलाओं को भाजपा ने टिकट दिया है. कांग्रेस 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है लेकिन एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है. 6 सीटों पर कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों का फैसला नहीं किया है. इन सीटों पर भी महिलाओं का कांग्रेस फिलहाल टिकट नहीं देने वाली है. इसका कारण है कि गुना, खंडवा, विदिशा, मुरैना, ग्वालियर, दमोह से किसी भी महिला नेता का नाम चर्चा में नहीं है.
विदिशा से रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य का नाम जरूर चर्चा में है लेकिन पार्टी ने प्रताप भानु शर्मा को टिकट देने पर विचार कर रही है. इधर, बीजेपी ने धार से सावित्री ठाकुर, भिंड से संध्या राय, रतलाम से अनिता चौहान, सागर से लता वानखेड़े, बालाघाट भारती पारधी और शहडोल से हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था. मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, टीकमगढ़ किरण अहिरवार, राजगढ़ मोना सुस्तानी, शहडोल प्रमिला सिंह, खजुराहो कविता सिंह को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि पांचों सीट पर कांग्रेस की महिला प्रत्याशी चुनाव हार गई थी.
ये भी पढ़े: घर की छोटी बहू ने ही चोरी करवा दिए 78 लाख रुपये, हैरान करने वाला मामला आया सामने
27 मार्च को आएगी एमपी की तीसरी लिस्ट
27 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की एक और बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में 6 नाम पर फैसला होगा. ग्वालियर, मुरैना, गुना, विदिशा, दमोह और खंडवा सीट पर प्रत्याशियों का फैसला अब तक नहीं हो सका है. सबसे ज्यादा पेंच ग्वालियर चंबल की सीटों को लेकर फंसा हुआ है. गुना से अरुण यादव को टिकट दिए जाने को लेकर पार्टी के अंतर ही एक गुट विरोध कर रहा है. यहां से यादवेंद्र यादव को टिकट देने पर चर्चा चल रही है लेकिन अरुण यादव खंडवा छोड़कर गुना से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के आलाकमान से गुहार लगा चुके हैं. यही स्थिति ग्वालियर और मुरैना में भी बन रही है. जातीय समीकरण को साधने की वजह से उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाया है.
इन सीटों पर अभी भी मंथन जारी
ग्वालियर प्रवीण पाठक, रामसेवक सिंह
मुरैना, सतपाल (नीटू) सिकरवार,पंकज उपाध्याय
गुना, अरुण यादव, यादवेंद्र यादव
दमोह, राम सिया भारती,रंजीता गौरव पटेल
खंडवा, नरेंद्र पटेल, सुरेंद्र सिंह शेरा
विदिशा, अनुमा आचार्य, प्रताप भानु शर्मा