Rajnath Singh in mp: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल गुरुवार को सतना पहुंचे, सतना के नागौद में उन्होंने चुनावी विशाल जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को खुले मंच के माध्यम से 24 कैरेट का सोना बताया. जबकि कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भारतीय जनता पार्टी को बताया 24 कैरेट सोना
सतना के नागौद में मंच से उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को 24 कैरेट का सोना बताया. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी को जंग लगा लोहा कहा. उन्होंने कहा कि ”भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र पर जो भी कहती है वह करती है, उन्होंने कहा कि 10 वर्षों की हमारी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद ऊंचा किया है, भारत के विकास के साथ भारत की विरासत को सहेजने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.”
सतना (म. प्र.) में जनसभा।
https://t.co/iu1nMi8Z1O— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 11, 2024
10 साल में BJP ने एक भी भ्रष्टाचार नहीं किया
इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंचा से दावा करते हुए कहा कि ”10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने एक भी भ्रष्टाचार नहीं किया, वहीं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी तक लगाई थी, उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र पर कहा था कि जिस दिन सरकार बनी हम राम मंदिर बनाएंगे और राम मंदिर बनाने से हमें कोई नहीं रोक पाया, पूरे देश में राम राज्य का आगाज हो चुका है.”
जम्मू कश्मीर को अन्य राज्यों के समान ही दर्जा दिया
धारा 370 के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ”जम्मू कश्मीर को भी हमने देश के अन्य राज्यों के समान ही दर्जा दिया है, पाक अधिकृत कश्मीर (pok) के लोग भी यह बोलने लगेंगे कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, कांग्रेस सरकार के समय राजीव गांधी के कार्यकाल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी खुद कहते थे कि मैं 100 रुपए दिल्ली से भेजता हूं और जनता तक 14 पैसे ही पहुंचाते हैं, नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर एक व्यक्ति का जीरो बैलेंस खाता खोला है और पूरी राशि उनके खाते पर सीधे पहुंच रही है.”
कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां कि ”भय, भूख, भ्रष्टाचार हटाओ का नारा कांग्रेस ने दिया था, लेकिन उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा कर रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है लेकिन हम संतुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ”तीन तलाक को हटाकर मोदी सरकार ने महिलाओं का सम्मान वापस लौटने का काम किया है, मिसाइल, बंदूक, तोप, फाइटर जेट जैसी चीज हम कभी विदेश से खरीदा करते थे, आज हम खुद इसे बनाकर अन्य देशों को भेज भी रहे हैं.”
राजनाथ सिंह कहा कि ”मोदी सरकार के आने के बाद अरब कंट्री के पांच देशों का सबसे बड़ा सम्मान यदि किसी को मिला है तो वह भारत को मिला है नरेंद्र मोदी को मिला है.”
दरअसल चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता देश में जगह जगह तबाड़तोड रैली करने में जुटे हुए हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि बीजेपी इस बार देश में 400 पार व प्रदेश में मिशन-29 को पूरा करने में पूरी ताकत लगा रही है.