Vistaar NEWS

MP News: बदला रहा MP का मौसम, जानिए किन जिलों में रहेगा असर

sunny weather

प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरु हो चुका है. बीते गुरुवार को सूर्य की कड़क धूप ने लोगों को परेशान कर दिया. प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान बढ़ गया है. दमोह जिला मध्य प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है, जहां तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके अलावा, 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. इनमें राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, और ग्वालियर शामिल हैं, जहां तापमान सबसे अधिक बढ़ गया है. भोपाल में 40.5 डिग्री तक पहुंचा और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा, इंदौर में 39 डिग्री, ग्वालियर में 39.1 डिग्री, और उज्जैन में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मार्च के आखिरी दिनों में और भी तेज गर्मी की संभावना है.

ये भी पढ़े: पूरे एक साल का हो गया भारत की धरती पर जन्मा शावक, कूनो नेशनल पार्क में खुशी का माहौल

इन शहरों में भी तापमान बढ़ा

गुरुवार को बैतूल-खजुराहो में 40.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.3 डिग्री, धार में 40.6 डिग्री, रतलाम में 40.8 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री, सागर में 41.6 डिग्री, गुना में 41.6 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, मंडला में 40.4 डिग्री, और दमोह में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

30-31 मार्च को इन जिलों में रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च को विदिशा, सीधी, रीवा, मौगंज, सतना, डिंडोरी, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांडरडूना में हल्की बारिश हो सकती है. 31 मार्च को सिंगरौली, सीधी, रीवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, मौगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर, पांडरडूना में बूंदाबांदी और बादल का मौसम रह सकता है.

Exit mobile version