Vistaar NEWS

MP News: एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग का पुर्नगठन, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

madhya pradesh News

कांग्रेस (फाइल फोटो)

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरु होने में कुछ ही समय बचा है. एमपी के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. वहीं अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का पुर्नगठन किया है. इसमे कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

के.के. मिश्रा होगें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का पुर्नगठन कर उसे तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने के निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री के.के. मिश्रा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का मीडिया सलाहकार बनाया गया है. वहीं पूर्व मंत्री श्री मुकेश नायक को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा श्री पटवारी द्वारा सर्वश्री भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना, सुश्री निशा बांगरे, श्रीमती रोशनी यादव और अब्बास हफीज को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.

ये भी पढ़े: फुन्देलाल सिंह मार्को के नामांकन रैली में कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- प्रदेश में पर्ची का मुख्यमंत्री

इसके साथ ही सर्वश्री डॉ. अशोक मर्सकोले, बैजनाथ कुशवाहा, रवि सक्सेना, अमित शर्मा, राम पाण्डेय, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, सुश्री फरहाना खान, आर.पी. सिंह, स्वदेश शर्मा, सुश्री संगीता शर्मा, अवनीश बुंदेला, राजकुमार केलू उपाध्याय, योगेश यादव, विवेक त्रिपाठी, सुश्री अपराजिता पाण्डेय, संतोष गौतम, आनंद जाट, अभिनव बरोलिया, सुश्री स्वर्श चौधरी, सुश्री अवनी बंसल और सुश्री रीना बोरासी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.

 

 

Exit mobile version