MP News: जबलपुर की 25 वर्षीय रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक- 2024 में अपना परचम लहराया है. रुबीना ने महिला निशानेबाजी के क्षेत्र में 10 मीटर एयर पिस्टल के एसएच1 कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया है. वहीं निशानेबाजी के इस क्षेत्र में ईरान की एस जवनमार्दि ने गोल्ड और तुर्की की ए ओजगन ने सिल्वर मेडल को प्राप्त किए हैं. अब तक पेरिस पैरालंपिक- 2024 में भारत को 5 पदक मिल चुके हैं और निशानेबाजी के क्षेत्र में यह भारत का तीसरा मेडल है. देश और प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही मधयप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर रुबीना को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
CM मोहन यादव ने दी बधाई
पेरिस पैरालंपिक 2024 में जबलपुर का नाम रोशन करने वाली रुबीना फ्रांसिस की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं… बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपकी जीत का यह क्रम निरंतर चलता रहे और आप इसी तरह देश के साथ-सथ मध्यप्रदेश को भी गौरवान्वित करती रहें.
पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…
बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त… pic.twitter.com/BTdPmOhtVV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 31, 2024
ये भी पढे़ं: MP News: महेश्वर में बनेगा ‘अहिल्या लोक’, पर्यटन केंद्र बनाने की तैयारी, जानिए कितने चरणों में पूरा होगा निर्माण कार्य
रुबीना फ्रांसिस दूसरी बार रहीं पैरालंपिक का हिस्सा
25 वर्ष की उम्र से ही रूबीना फ्रांसिस एक सफल निशानेबाज की तरह रहीं हैं. वह इससे पहले भी टोक्यो ओलंपिक में रूबीना ने 7वां स्थान प्राप्त किया था, लेकिन जीतने में असफल रहीं थीं.वहीं 2022 में रूबीना संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में विश्व शूटिंग पैरा सपोर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं.
रुबीना की मां का कहना- रूबीना ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया है
रुबीना फ्रांसिस की माँ सुनीता फ्रांसिस कहती है कि आज हमे इतनी खुशी और गर्व है कि हमारी बेटी ने देश को एक मेडल दिया है देश का नाम रोशन किया है हम चाहते हैं कि भगवान जो बिना जैसी बेटी हर मां-बाप को दे. रुवीना ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया है.
वही रुबीना फ्रांसिस के पिता साइमन फ्रांसिस का कहना है की वह कैंट बोर्ड में मैकेनिक का काम करते है, उनका सपना था कि उनकी बेटी ओलंपिक में मेडल जीते और आज वह सपना बेटी ने पूरा कर दिया. बता दें कि पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब पांच हो गई है. भारत ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.