MP News: भारतीय रेलवे की ट्रेनें अक्सर अपने निर्धारित समय से लेट होती रहती हैं. ट्रेन यात्री इस समस्या से लंबे समय से परेशान होते आ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने से भड़के यात्रियों ने इंजन में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद जोरदार हंगामा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गुस्साए मुसाफिर बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर RPF ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर में यात्रियों ने की इंजन में तोड़फोड़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस के बाद यात्रियों ने इंजन में तोड़फोड़ की. वीडियो में गुस्साए मुसाफिर ट्रेन के इंजन में मौजूद लोको पायलट से बदसलूकी और अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं. हंगामे के बीच इंजन का टूटा हुआ कांच भी दिखाई दे रहा है.
जांच में जुटी RPF
वायरल वीडियो जबलपुर रेल मंडल के मदन महल स्टेशन के होने का अंदेशा जताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इंजन में तोड़फोड़ और यात्रियों के हंगामे के वास्तविक स्टेशन की पड़ताल के लिए रेलवे प्रशासन जांच में जुट गया है. इस वीडियो में बड़ी तादाद में मुसाफिर गुस्से से ट्रेन के लेट होने पर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन इस वीडियो के भ्रामक होने के एंगल पर भी जांच करता नजर आ रहा है.
कब का है वीडियो
वायरल वीडियो 15 नवंबर की सुबह 9:06 बजे का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वायरल वीडियो के नीचे तारीख और समय भी दर्ज है. ये वायरल वीडियो कब का है, कहां का है और सच है या फेक इस बारे में Vistaar News कोई भी पुष्टि नहीं करता है.