MP News: जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार और लापरवाही का गढ़ बन चुका है रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की लापरवाही की हद अब यहां तक पहुंच गई है कि परीक्षा देने आए छात्रों को प्रश्न पत्र ही गलत थमा दिया गया. अब इतनी बड़ी लापरवाही पर विश्वविद्यालय अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है. तो वहीं छात्रों के सामने अब बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष के फाउंडेशन कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी लेकिन परीक्षा देने आए छात्रों को जब परीक्षा के में प्रश्न पत्र थामा गया. तो उनके होश उड़ गए क्योंकि जो प्रश्न पत्र उनके हाथ में दिया गया. उसमें सवाल बीए प्रथम वर्ष के कोर्स के पूछे गए थे बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 12000 छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए जबलपुर शहर के बनाए गए थे सुबह 11 बजे जब छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें अंग्रेजी विश्व के प्रश्न पत्र बांटे गए लेकिन इसमें अधिकतर सवाल बीए प्रथम वर्ष के भारतीय संस्कृति महात्मा गांधी और महाभारत काल से संबंधित पूछे गए थे छात्रों जब सवाल पढ़े तो वह हैरान रह गए. इस पर छात्रों ने नाराजगी जताई और परीक्षा केंद्र में तैनात शिक्षकों से सवाल किया लेकिन परीक्षा केंद्र में तैनात शिक्षकों ने कोई भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया और सीधे विश्वविद्यालय प्रबंधन से संपर्क करने की बात कही क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने ही प्रश्न पत्र का निर्माण और वितरण किया था.
ये भी पढ़ें: कुएं में घायल अवस्था में गिरी पायी गई थी बाघिन, सिखाना पड़ा शिकार करने का हुनर
जांच पड़ताल की बात कह रहा विश्वविद्यालय
अब इस मामले में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जांच पड़ताल की बात कह रहा है विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है की पेपर सेटर की गलती हो सकती है या फिर कोई और कारण. लेकिन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जाएगी फिलहाल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पेपर निरस्त कर दिया है और छात्रों को इंतजार करने की बात कही है.