Vistaar NEWS

MP News: RSS प्रमुख मोहन भागवत के जबलपुर दौरे का आखिरी दिन आज, शताब्दी वर्ष को लेकर प्रचारकों से हुई चर्चा

RSS chief Mohan Bhagwat (file photo)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (फाइल फोटो)

MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 4 दिनों के जबलपुर दौरे पर हैं. इन चार दिनों में लगातार मोहन भागवत स्वयंसेवकों, आरएसएस के पदाधिकारी और आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. 4 दिनों के दौरे पर आए संघ प्रमुख आरएसएस (RSS) की शाखा में भी पहुंचे. जहां मोहन भागवत ने अधिक से अधिक नवयुवकों को शाखा से जोड़ने का स्वयंसेवकों से आह्वान किया है.

इस दौरान मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों की गतिविधियों का निरीक्षण भी किया. स्वयं सेवकों से चर्चा के दौरान भागवत ने कहा की आरएसएस की विचारधाराओं से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक नौजवानों के साथ मेल-मुलाकात करें. उन्हें शाखा तक लेकर आए. इसके साथ ही जो स्वयंसेवक हैं उन्हें नियमित शाखा पहुंचने की बात भी कहीं.

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ पर सियासत; कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- लापरवाही, असंवेदनशीलता पर हैरानी

संघ प्रमुख ने की पंच परिवर्तन की बात

मोहन भागवत लगातार प्रांत प्रचारकों और अलग-अलग मंडलों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. बैठक के दौरान मोहन भागवत ने पंच परिवर्तन लाने को लेकर चर्चा की है. स्वयंसेवक और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए डॉ मोहन भागवत ने स्वदेशी नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन जैसे मुद्दों पर संबोधित किया है.

संघ प्रमुख के दौरे का आज आखिरी दिन

डॉ मोहन भागवत एक स्वयंसेवक के घर भी पहुंचे जहां टोली के साथ चर्चा की. संघ शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम और पंच परिवर्तन को लेकर चर्चा की. इसके अलावा आरएसएस (RSS) के कार्यालय केशव कोठी में भी 67 दायित्ववान पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें महाकौशल की राजनीति और सामाजिक समरसता पर चर्चा की है. डॉक्टर मोहन भागवत का जबलपुर प्रवास का आज आखिरी दिन है.

आखिरी दिन डॉ मोहन भागवत सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. संघ प्रमुख योगमणि ट्रस्ट की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित डॉक्टर उर्मिला ताई जामदार स्मृति प्रसंग व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोहन भागवत वर्तमान में विश्व कल्याण हेतु हिंदुत्व की आवश्यकता विषय पर प्रबोधन देंगे.

Exit mobile version