MP News: सागर मे शिक्षा विभाग के हडकंप मचा देने वाली खबर सामने आई. यहां कलेक्टर संदीप जी. आर. शहर के स्कूलों के औचक निरीक्षण के पहुंच गए. जहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों को पढ़ाई की कराई. स्कूल की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की. जिसके बाद एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के लिए नोटिस जारी किए गए है. साथ ही एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद मानों पूरे शिक्षा विभाग मे हडकंप मचा हुआ है. कलेक्टर संदीप जी आर की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कही जा रही है.
यह है मामला
दरअसल, मंगलवार की शाम कलेक्टर संदीप जी. आर. शहर के स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए निकले हुए थे. जहां उन्होंने शहर के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारी अनियमितता देखने को मिली थी. कलेक्टर संदीप जी. आर. जब शहर के स्कूलों मे पहुंचे तो देखा कि स्कूल की कक्षाओं मे बच्चे अकेले बैठे हैं. साथ ही शिक्षक स्कूल परिसर मे अनाधिकृत रूप से कपड़ों की खरीदी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP सरकार इस महीने लेगी छह हजार करोड़ का Loan, वित्त अधिकारियों का कहना- ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर होगा खर्च’
प्रधानाध्यापक को किया गया निलंबित
कलेक्टर संदीप जी. आर. तिली स्थित शासकीय एकीकृत शाला बाघराज में पहुंचे. जहाँ देखा कि स्कूल के प्रधानअध्यापक अनुपस्थित है साथ ही स्कूल की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. इसी मामले को लेकर प्रधानअध्यापक आर.सी.मिश्रा को निलंबित कर दिया है. साथ ही एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
एक दर्जन शिक्षकों को जारी किए गए नोटिस
वहीं इस पूरे मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन के द्वारा एक दर्जन शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं. जिसमे पीएल अहिरवार, शालिनी रावत, मति नीरजा रावत, विनीता सोनी, गरिमा तिवारी, विदुष श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, कमला तिवारी, वंदना ठाकुर, साधना श्रीवास्तव, नीरजा पहाड़ियां, आरती दुबे, रजनी लता तिवारी सभी प्राथमिक शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. अब सभी शिक्षकों को तीन दिन मे जवाब देना होगा. अगर संतोषजनक जवाब नहीं देते है तो शिक्षकों को खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.