MP News: शहडोल में जय भीम, जय बुद्धाय बोलने पर दबंगो ने दलित युवक को पीटा, पीड़ित ने वीडियो के माध्यम से सुनाई आपबीती

Shahdol Crime News: ब्यौहारी पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है.
On the complaint of the victim, Beohari police have registered a case against the youth who assaulted them under other sections of assault.

पीड़ित की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों पर मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Shahdol Crime News: आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी समारोह में बाजा बजाने गए दलित युवक को कुछ लोग केवल इस लिए पिटाई कर दी. क्योंकि उसने बाजा बजाने से पहले फोन पर जय भीम और जय बुद्धाय दिया था. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. ब्यौहारी पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों पर मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह पूरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी की बताई जा रही है. वहीं पीड़ित ने जय भीम बोलने पर मारपीट से आहत होकर खुद का एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर दिया. जो अब सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही है.

यह है पूरी घटना

दरअसल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजहा बारह टोला नीवासी चन्द्रशेखर साकेत बीती रात ग्राम साखी निवासी रामसुकुल राठौर ने अपने लड़के की शादी मे बैण्ड बजाने के लिए बुलाया था. जहाँ पीड़ित अपने अपने बैंड पार्टी साथी राजेश साकेत, बबलू साकेत, नीरज साकेत, राजू साकेत एक शादी समारोह में बाजा बजाने गए हुए थे. शाम करीब 5 बजे चन्द्रशेखर मोबाइल से ग्राम खड्डा के पुष्पेन्द्र साकेत को फोन लगाकर पहले जय भीम भाई नमो बुद्धाय बोला, तभी यूनके बगल में खड़े डब्बू गौतम व शिवांशू गौतम को यह बात नागवारा गुजरी. वो दोनो आये और बोले की तू क्या बोल रहा है. इतना कहते हुए दोनों दबंगो ने लिपट कर लात-घूसों से पिटाई कर दी. वहीं मदद की गुहार लगाने पर आवाज सुनकर राजेश साकेत, राजू साकेत ने आकर बीच बचाव किया. जिसके बाद दोनों दबंग युवक पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गये. इस मारपीट में पीड़ित के सीने, गर्दन, व माथे पर चोट आई है.

ये भी पढे़ं: जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- कानून व्यवस्था को लेकर CM को कई बार लिखी चिट्ठी, कोई जवाब नहीं आया

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है. पीड़ित ने जय भीम बोलने पर मारपीट से आहत होकर खुद का एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर दिया है. जो अब सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही है.

थाना प्रभारी ने जय भीम’ की बात को नकारा

वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्राभारी मोहन पड़वार का कहना है कि जय भीम बोलने से जैसे बातों को लेकर कोई मारपीट नही की गई बल्कि किसी बात को लेकर बाद विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट जैसी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें