MP News: देश भर में एयपोर्ट और विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. ताजा मामला जबलपुर एयरपोर्ट का है. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया के जरिए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिर दर्ज कराई है जबलपुर के खमरिया थाना में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिस पर पुलिस ने अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है
डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 20 अक्टूबर को सोशल मीडिया एक पर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी.जबलपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली फ्लाइट में भी बम रखने की सूचना दी गई थी. सोशल मीडिया एप पर मिले इस मैसेज के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच पड़ताल की.
जबलपुर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत खमरिया थाना में मामला दर्ज कराया है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट आने जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है. आसपास के इलाकों में भी पुलिस सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. सोशल मीडिया के जरिए मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने साइबर सेल की भी मदद ली है जो सोशल मीडिया पर मैसेज देने वाले की तलाशी में जुटी हुई है.